GYANVAPI DISPUTE : जहां मुसलमान धोते थे हाथ-पैर, उसके नीचे से मिला शिवलिंग!

ADVERTISEMENT

GYANVAPI DISPUTE : जहां मुसलमान धोते थे हाथ-पैर, उसके नीचे से मिला शिवलिंग!
social share
google news

'शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुरंत सील करें', वाराणसी कोर्ट का DM-CRPF को आदेश

GYANVAPI DISPUTE : ज्ञानवापी मस्जिद में बाबा के दर्शन हुए है। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश जारी किया है। सर्वे का सोमवार को अंतिम दिन था।

क्या कहा कोर्ट ने ?

ADVERTISEMENT

GYANVAPI DISPUTE: वाराणसी कोर्ट ने कहा, 'जिला अधिकारी, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान को सील किया गया है, उस स्थान को संरक्षित और सुरक्षित रखने की पूर्णत: व्यक्तिगत जिम्मेदारी उपरोक्त समस्त अधिकारियों की व्यक्तिगत रूप से मानी जाएगी।'

हिंदू पक्ष ने किया शिवलिंग मिलने का दावा

ADVERTISEMENT

GYANVAPI DISPUTE : हिंदू पक्ष शिवलिंग मिलने का दावा करने लगे। जैसे ही वजूखाने का पानी निकाला गया, सभी झूम उठे, क्योंकि वहां 12.8 फीट व्यास का शिवलिंग था। ये दावा है कि नंदी की मूर्ति के ठीक सामने मिले शिवलिंग का व्यास 12 फीट 8 इंच है। इसकी गहराई भी काफी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜