पुलिस के हत्थे चढ़ी डॉक्टर फ्रॉड, डुप्लीकेट निकलवाने के चक्कर में धरी गई, तब हुआ इतने बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Gwalior Medical College: ग्वालियर में नकली डॉक्टर की असली डिग्री वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है जो दूसरे की डिग्री पर मालेगांव में सरकारी अस्पताल में मेड़िकल ऑफिसर बन चुकी थी।
ADVERTISEMENT
Gwalior Medical College Racket : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आंखों में धूल झोंकने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है। इसके साथ एक एक ऐसे धंधे का भी खुलासा हुआ है जिसकी आड़ में असली डिग्री और नकली चेहरा का वो गड़बड़झाला सामने आया जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग है।
असली डिग्री वाला नकली डॉक्टर
खुलासा ये हुआ कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अकली डॉक्टर की डिग्री को लेकर एक महिला महाराष्ट्र में मेडिकल अफसर बन गई। लेकिन सारी पोल तब खुली जब फर्जीवाड़ा करने वाली वही लड़की मेडिकल कॉलेज पहुँचकर डुप्लीकेट डिग्री निकलवाने की कोशिश करने लगी। शक के आधार पर शिकायत की गई तो सारी पोल ही खुल गई। तब पुलिस ने महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
महाराष्ट्र में बन गई सरकारी डॉक्टर
ग्वालियक में डॉक्टरों की फर्जी डिग्री के काले धंधे का खुलासा होते ही क पुलिस ने महाराष्ट्र के मालेगांव नगर निगम में रीजनल मेडिकल ऑफिसर के तौर पर तैनात एक लड़की और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ कि जिस डिग्री के आधार पर वो नौकरी कर रही है असल मे वो डिग्री किसी और की है।
ADVERTISEMENT
डुप्लीकेट निकलवाने के चक्कर में धरी गई
मामला कुछ ऐसे पकड़ में आया कि वो लड़की खुद को डॉक्टर बताकर मेडिकल कॉलेज से डिग्री की डुप्लीकेट कॉपी निकलाने की कोशिश में पड़ गई। उसकी हड़बड़ी और उसके हाव भाव को देखकर क्लर्क को कुछ दाल में काला लगा तो उसने टाल मटोली करके ये मामला पहले अपने अफसरों और फिर पुलिस को बता दिया। तब दोनों से पूछताछ शुरू हुई और वहीं पोल खुल गई।
महिला अपने साथी के साथ दबोची गई
खुलासा हुआ कि महाराष्ट्र के मालेगांव की रहने वाली महिला और उसका दोस्त मोहम्मद शफीक डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा की डिग्री की डुप्लीकेट हासिल करने की फिराक में थे। डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा ने पांच साल पहले ही जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज से पासआऊट किया था और इन दिनों दिल्ली में पोस्टग्रेजुएशन कर रही है।
ADVERTISEMENT
कॉलेज के क्लर्क ने भांपा
फरेबी महिला खुद को प्रतीक्षा शर्मा बताकर मेडिकल कॉलेज में आवेदन किया कि उसकी डिग्री खो गई है लिहाजा उसे डुप्लीकेट कॉपी दे दी जाए। लेकिन मेडिकल कॉलेज के क्लर्क को इसमें कुछ गड़बड़ी लगी तो उसने इसकी शिकायत पार्षद सतीश बोहरे से कर दी।
ADVERTISEMENT
पार्षद ने फौरन इसकी शिकायत झांसी रोड थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी बिना देरी किए उस जगह छापा मारा जहां वो फरेबी लड़की अपने साथी के साथ ठहरी थी। पुलिस की पूथचाथ में लड़की ने बताया कि वो मालेगांव नगर निगम में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है। जब पुलिस ने इसकी पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि वही लड़की प्रतीक्षा शर्मा के दस्तावेजों के आधार पर मालेगांव में नौकरी कर रही है। और डिग्री की डुप्लीकेट लेने के लिए वो ग्वालियर अपने साथी के साथ पहुँची थी।
बड़े रैकेट का अंदेशा
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस को अंदेशा है कि ये रैकेट बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसमें डुप्लीकेट डिग्री के आधार पर कोई सरकारी अस्पतालों में नौकरी हासिल करता है। पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि इस रैकेट में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।
ADVERTISEMENT