गुरुग्राम के पांच सितारा होटल में बम की खबर से हड़कंप, अफरा तफरी से बचने के लिए ये लगाई तिकड़म

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम के पांच सितारा होटल में बम की खबर से हड़कंप, अफरा तफरी से बचने के लिए ये लगाई तिकड़म
social share
google news

गुरुग्राम से नीरज कुमार वशिष्ठ की खबर

Bomb Hoax Call: दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) से एक चौंकानें वाली खबर सामने आई। यहां के एक पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) में बम की इत्तेला (Bomb Hoax Call) मिलते ही हड़कंप मच गया। इस खबर का इस कदर असर हुआ कि देखते ही देखते पूरा होटल खाली हो गया।

असल में गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम में पांच सितारा लीला एम्बिएंस होटल के एक सुरक्षा सुपरवाइजर का फोन आया। उसने कंट्रोल रूम को इत्तेला दी कि होटल के लैंडलाइन नंबर पर एक अनजान नंबर से आए एक फोन ने दावा किया है कि होटल में बम है।

ADVERTISEMENT

इस खबर के आते ही होटल से सभी मेहमानों और स्टाफ को होटल से बाहर निकाल कर तलाशी का काम शुरू कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन अलर्ट मोड पर आ गई और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर जा पहुँची।  

Bomb Hoax Call: बकौल पुलिस कंट्रोल रूम में खबर आते ही पुलिस ने कार्रवाई की। और मौके पर पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के साथ साथ बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुँच गया। इतना ही नहीं होटल के सभी स्टाफ को भी बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया है लेकिन अभी किसी को भी घर जान की इजाजत नहीं दी गई है। इसके अलावा होटल में पुलिस सघन तलाशी अभियान चलाकर होटल के चप्पे चप्पे को खंगाल रही है।

ADVERTISEMENT

इस सूचना के बाद होटल में मौजूद तमाम मेहमान खासे परेशान नज़र आए। हालांकि शुरुआती तौर पर दमकल विभाग के अधिकारी ने अफरा तफरी को फैलने से बचाने के लिए इस खबर को मॉक ड्रिल करार दे दिया था।

ADVERTISEMENT

लेकिन बाद में खुद पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि बम की सूचना का फोन वाकई होटल स्टाफ ने रिसीव किया था।

पुलिस होटल की तलाशी लेने के साथ साथ इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये फोन करने वाला कौन है और उसने आखिर क्यों ऐसा किया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜