Haryana News: क्या है फार्म हाउस के स्वीमिंग पूल में मिली लाश का राज़, गुरुग्राम अरावली रिट्रीट में मिला था शव
Gurugram News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमित की हत्या कर शव को फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में फेंका गया था।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: गुरुग्राम अरावली रिट्रीट A-33 फॉर्म हाउस के स्विमिंग पूल से बरामद हुए संदिग्ध शव मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमित की हत्या कर शव को फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में फेंका गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं।
बीते 25 अप्रैल की सुबह गुरुग्राम पुलिस ने अरावली के A 33 फार्म हाउस से 37 वर्षीय अमित का संदिग्ध शव बरामद किया था। मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मृतक की माँ के बयानों पर 174 की कार्यवाही की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर की मामले तफ़्तीश शुरू कर दी है।
दरअसल दिल्ली के विकास विहार उत्तम नगर का रहने वाला 37 वर्षीय अमित मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरीज का काम करता था और 24 अप्रैल यानी सोमवार की शाम अपने मालिक अंकुर जैन व अन्य साथियों के साथ अरावली रिट्रीट के A-33 नंबर फार्म हाउस में "प्रमोशन" की पार्टी के दौरान यहां पहुंचा था और मंगलवार को उसका संदिग्ध शव गुरुग्राम पुलिस ने फार्म हाउस के स्विमिंग पूल से बरामद किया था।
ADVERTISEMENT
इस मामले में डीसीपी साउथ की माने तो म्रतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ संदिग्ध चीज़े सामने आई है जिसके आधार पर हमने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बता दें की शुरुआती तफ़्तीश में पुलिस ने म्रतक की माँ प्रभा देवी के बयान पर 174 की कार्यवाही अमल में ला शव का पोस्टमार्टम करवाया था और अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ के म्रतक के शरीर पर 5 जगह गंभीर चोट के निशान पाए गए है।
वही इस मामले में डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन की माने तो पुलिस ने फार्म हाउस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्ज़े में लिया है जिसमे मृतक अमित दिखाई दे रहा है। लेकिन कैसे उसकी संदिग्ध मौत हुई इसकी तफ़्तीश की जा रही है। डीसीपी की मानें तो अभी अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और तफ़्तीश के बाद जल्द ही मामले में हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT