सपना का टूट गया था वो 'सपना', उसने लगा दी मौत की छलांग, गुरुग्राम का वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

सपना का टूट गया था वो 'सपना', उसने लगा दी मौत की छलांग, गुरुग्राम का वीडियो हुआ वायरल
social share
google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

LATEST CRIME NEWS: सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक वीडियो वायरल है। उस वीडियो में एक लड़की गुरुग्राम के राजीव चौक फ्लाइओवर से छलांग लगा रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में उस फ्लाइओवर पर मजमा लग गया जहां से लड़की ने खुदकुशी करने के लिए छलांग लगाई थी।

मिली खबरों के मुताबिक वो लड़की बुरी तरह से ज़ख़्मी हालत में अस्पताल लाई गई थी जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

फ्लाई ओवर से कूदने का हो गया वीडियो वायरल

GURUGRAM CRIME NEWS: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार यानी 26 मार्च को एक 22-23 साल की लड़की स्कूटर से राजीव चौक फ्लाइ ओवर तक पहुँची। और अपनी स्कूटी खड़ी करके वो सीधे फ्लाइ ओवर से नीचे कूद गई। हालांकि जिस वक़्त वो लड़की फ्लाइओवर से छलांग लगा रही थी ऐन उस वक़्त वहां से गुज़र रहे एक शख्स ने अपने मोबाइल में लड़की की छलांग लगाते हुए तस्वीर उतार ली, जो अब वायरल है।

ADVERTISEMENT

फ्लाइओवर में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए NHAI के गार्ड यशपाल ने बताया कि ये वाक़या दोपहर का था जब वो लड़की आई और स्कूटी खड़ी करके पुल से छलांग लगा दी। पुल से छलांग लगाने वाली लड़की की पहचान पुलिस ने कर ली है। उसका नाम सपना बताया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

23 साल की सपना ने फ्लाइ ओवर से छलांग लगाने से पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, उसने ब्लेड से अपने हाथों की नस भी काटी थी। पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कौन से हालात थे जिसकी वजह से एक सयानी लड़की को अपनी जान देना सबसे आसान काम लगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜