गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई 6 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री, प्रेगनेंट थी बीवी तो बनाए दूसरी युवती से शारिरिक संबंध, खुला राज तो की हत्या

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई 6 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री, प्रेगनेंट थी बीवी तो बनाए दूसरी युवती से शार...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ट की रिपोर्ट

Gurugram Murder Mystery: गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिसने अपने साथियों के साथ 6 साल पहले बंगाल की रहने वाली अनिता नाम की महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसके शव को घासोला ड्रेन के पास फेंक कर वहां से फरार हो गया था। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 6 साल पहले किए गए इस हत्याकांड के बारे में पुलिस के हाथ खाली थे लेकिन हर थाने में चलाई जा रहे जनसंवाद में सदर थाना पुलिस को उस महिला से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस शख्स को झारखंड से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। 

प्रेमिका की हत्या फिर की तीसरी शादी

अरोपी की पहचान रंग बहादुर के रूप में हुई।एसीपी की माने तो पहले से शादीशुदा 30 वर्षीय रंग बहादुर यादव एक निजी अस्पताल में हाउस कीपिंग का काम किया करता था जहां इसकी मुलाकात अनिता से हुई और इन्होंने शादी कर ली लेकिन शादी के कुछ समय बाद रंग बहादुर को अनिता के चरित्र पर शक होने लगा। इसी के चलते रंग बहादुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और शव को ड्रेन में फेकने के बाद वहां से फरार हो गया। 

ADVERTISEMENT

शव को ड्रेन में फेकने के बाद फरार 

एसीपी की माने तो आरोपी झारखंड में भी किसी महिला के साथ तीसरी शादी कर चुका है और वहां ई रिक्शा चला कर अपना गुजारा कर रहा था। कानून के लंबे हाथ उसके गिरेबान तक जा पहुंचे और उसको गिरफ्तार कर लिया।अपराधी बेशक कितना शातिर हो , कानून के लंबे हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं। ये कहावत इस मामले में चरितार्थ होती है। फिलहाल पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर इसके बाकी साथियों के बारे में जानने के लिए इसे कोर्ट में पेश कर 10 दिन का रिमांड लेने का प्रयास कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜