2021 के पहले 7 महीनों में भारत के इस शहर से रिकवर हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के 1 करोड़ 22 लाख रुपए

ADVERTISEMENT

2021 के पहले 7 महीनों में भारत के इस शहर से रिकवर हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के 1 करोड़ 22 लाख रुपए
social share
google news

हरियाणा के गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाने में लगा साइबर फ्रॉड की 12 हज़ार से ज्यादा शिकायतों का अंबार. साल 2020 में 11 हज़ार 879 शिकायतें हुई प्राप्त, तो 194 साइबर फ्रॉड की शिकायतें की गई दर्ज. 1 जनवरी 2021 से मौजूदा वक़्त तक 5 हज़ार 611 शिकायतें हो चुकी है प्राप्त जबकी 40 शिकायतों पर दर्ज की गई है एफआईआर,इसमे सर्वाधिक शिकायतें ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी हैं पेटीएम,एटीएम,ओएलएक्स,गूगल-पे,हैकिंग,लॉटरी फ्रॉड,लोन फ्रॉड ऑनलाइन बैंकिंग,डेबिट क्रेडिट कार्ड ,सेक्चुअल हरासमेंट जैसे मामलो की आ रही सर्वाधिक शिकायतें और किये जा रहे है मामले दर्ज

ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान क्योकि साइबर सिटी के साइबर क्राइम थाने में जनवरी 2020 से मौजूदा वक्त तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड,धोखाधड़ी की तकरीबन 18 हज़ार से ज्यादा शिकायतें प्राप्त की गई है यानी हर महीने तकरीबन 1 हज़ार शिकायतें और हर रोज तकरीबन 33 तो हर दो घंटो ने 3 शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज की जा रही है.....हालांकि बीते डेढ़ साल में 236 मामले ही दर्ज किए गए लेकिन लगातार ऑनलाइन का बढ़ता प्रचलन ऑनलाइन फ्रॉड ,धोखाधड़ी की बड़ी वजह जरूर बनता जा रहा है .....

वही इस मामले में एसीपी साइबर क्राइम की माने तो इन 18 हज़ार शिकायतों में पेटीएम,एटीएम,ओएलएक्स, हैकिंग,ई मेल और वाट्सएप्प ,फेसबुक संबंधी,ट्विटर,वेबसाइट हैकिंग,लॉटरी फ्रॉड,लोन फ्रॉड,ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट एवम डेबिट कार्ड फ्रॉड,सेक्सुअल हरासमेंट,जॉब फ्रॉड,जैसी शिकायतें हर रोज आ रही है और इनकी संख्या साल दर साल बढ़ती ही जा रही है....जिससे बचने के लिए एहतियात के साथ थोड़ी समझदारी दिखाने को ज्यादा जरूरत है....वही बीते डेढ़ साल में 18 हज़ार शिकायतों में से सिर्फ 13 हज़ार शिकायतों का ही निपटारा हो पाया है जिबकी 5 हज़ार से ज्यादा शिकायतें पेंडिंग पड़ी है.....और शिकायतों का अंबार बढ़ता ही जा रहा है......

ADVERTISEMENT

वही इस मामले में एसीपी साइबर क्राइम की माने तो 2020 में 1 करोड़ 31 लाख रुपये की रिकवरी की गई जबकि 2021 में सिर्फ 7 महीनों में 1 करोड़ 22 लाख की रिकवरी ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपियो से बरामद कर पीड़ितों को रिफंड कर बड़ी राहत दी जा रही है।जबकि इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे 107 आरोपियो को गिरफ्तार कर संगीन मामलो का खुलासा भी किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜