गुरुग्राम में मिट्टी धंसने से तीन श्रमिकों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम में मिट्टी धंसने से तीन श्रमिकों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
crime news
social share
google news

Gurugram news : गुरुग्राम के पटौदी इलाके में मंगलवार को एक तालाब की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह साढ़े दस बजे के करीब उस समय हुई जब यहां के दारापुर गांव में करीब छह फुट ऊंचा मिट्टी का टीला आठ मजदूरों पर गिर गया। पुलिस के अनुसार खुदाई का कार्य ग्रामीण रोजगार योजना ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ (मनरेगा) के तहत किया जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि उनमें से सात टीले के अंदर फंस गई थीं, जबकि किरण देवी नाम की एक श्रमिक वहां से निकलने में सफल रही। पुलिस ने बताया कि इसके बाद किरण देवी ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान में सभी महिलाओं को बाहर निकाला गया और बाद में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को सिविल अस्पताल, गुरुग्राम और एक श्रमिक का पटौदी में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रियंका, कोला और बिल्लो के रूप में की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस मिट्टी धंसने की घटना में जीवित बची किरण देवी का बयान दर्ज करेगी। पुलिस उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜