पटौदी के श्मशान में साध्वी का कत्ल, आधी रात में कातिलों ने काट दिया साध्वी का गला, श्मशान घाट की कुटिया में मिली लाश

ADVERTISEMENT

पटौदी के श्मशान में साध्वी का कत्ल, आधी रात में कातिलों ने काट दिया साध्वी का गला, श्मशान घाट की कु...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Gurugram Murder News: हरियाणा के गुरुग्राम में पटौदी इलाके में 50 वर्षीय एक साध्वी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक साध्वी की पहचान खटकारा गांव की रोशनी देवी के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार वह सोनीपत जिले के गगना गांव के एक अन्य साधु नफे उर्फ ​​खमाई नाथ के साथ मिर्जापुर गांव में एक श्मशान घाट के पास एक झोपड़ी में रह रही थी।

श्मशान घाट की कुटिया में मिली लाश

नफे ने पुलिस को बताया कि वह दूध लेने गया था और जब वह अपनी झोपड़ी में वापस आया तो उसने रोशनी को घायल अवस्था में पाया। पुलिस ने बताया कि साध्वी खून से लथपथ हालत में मिली और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर पटौदी थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है।

आधी रात में कातिलों ने काट दिया साध्वी का गला

पुलिस ने कहा कि दोनों श्मशान की सफाई करते थे और दान-दक्षिणा पर गुजारा करते थे। पटौदी पुलिस थाने के अतिरिक्त प्रभारी उप-निरीक्षक महेश कुमार ने कहा, ''साध्वी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।''

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜