मानेसर में मिली महिला की अधजली बॉडी, कटे हुए पैर में मिली ज्वैलरी से हुई महिला की पहचान
Manesar Murder: खेड़कीदौला इलाके से महिला के कटे हुए पैर मिले, पैरों में पहने जाने वाले आभूषण से हुई महिला की पहचान.
ADVERTISEMENT

Manesar Murder: गुरुग्राम (Gurugram) जिले में मानेसर के एक गांव में महिला का अधजला धड़ मिला (Dead Body). रिपोर्ट के मुताबिक मानेसर के पंचगवां चौक इलाके से महिला का क्षत विक्षत हालात में शव बरामद हुआ. वहीं खेड़कीदौला थाना इलाका क्षेत्र से महिला के कटे हुए पैर मिले हैं. पैरों में पहने जाने वाले आभूषण (Jewellery) से महिला के कटे पैरों की हुई पहचान हुई. खेड़कीदौला के द्वारिका एक्सप्रेस-वे से लगते इलाके से महिला का कटा "पैर" (Body Chopped into Pieces) बरामद हुआ. पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
Gurugram Murder: गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की सुबह पंचगाव चौक इलाके से पुलिस ने महिला का क्षत विक्षत शव बरामद किया था. महिला की हत्या (Murder) कर उसके सर और हाथ पैरों को काटा गया. इसके बाद पंचगाव इलाके में शव को जलाया भी गया. आरोपियों ने पहचान मिटाने की पूरी कोशिश की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में लेकर मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाना) के तहत प्राथमिकता दर्ज कर ली है.
ADVERTISEMENT
