हिजाब की वजह से बन गई ये ख़बर हेडलाइन!

ADVERTISEMENT

हिजाब की वजह से बन गई ये ख़बर हेडलाइन!
social share
google news

विदेशी महिला ने टैक्सी ड्राइवर को चाकू मारा

LATEST CRIME: गुरुग्राम से एक सनसनीखेज़ ख़बर सामने आई है। यहां एक टैक्सी ड्राइवर को एक विदेशी महिला ने चाकुओं से जख़्मी कर दिया। हिजाब में लिपटी वो अनजान विदेशी महिला मिस्र (Egypt) की रहने वाली बताई जा रही है। टैक्सी ड्राइवर को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि टैक्सी ड्राइवर को चाकुओं से जख़्मी करने वाली वो महिला पुलिस की हिरासत में है।

गुरुग्राम के साइबर सिटी के राजीव चौक इलाक़े में एक बुर्क़ानशी ने एक टैक्सी ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि रघुराज नाम का टैक्सी ड्राइवर सवारी लेकर गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ जा रहा था। रघुराम के राजीव चौक के पास ट्रैफिक ज़्यादा होने की वजह से ड्राइवर ने टैक्सी की रफ़्तार कम कर दी।

ADVERTISEMENT

यहां हुआ था बीच चौराहे पर हमला

LATEST GURURGRAM CRIME: लेकिन चौराहे पर जहां रघुराम ने ट्रैफिक की वजह से अपनी गाड़ी रोकी वहीं पहले से खड़ी एक बुर्क़ानशी ने रघुराज पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू रघुराम की पीठ पर लगा जिससे खून काफी बह गया।

ADVERTISEMENT

अचानक हुए हमले से घबराकर रघुराम टैक्सी छोड़कर नीचे उतर आया और शोर मचाने लगा। एक महिला सरेआम सरेराह एक टैक्सी ड्राइवर पर चाकुओं से हमला कर रही थी, ये देखकर वहां सनसनी फैल गई। वहीं गश्त कर रही पुलिस को जैसे ही पता चला तो पुलिस मौके पर जा पहुँची।

ADVERTISEMENT

अभी तक नहीं मिले पुलिस को सवालों के जवाब

GURUGRAM CRIME UPDATE: पुलिस को देखकर वो बुर्क़ाशनी महिला मारपीट पर उतारू हो गई, और पुलिसवालों से ही उलझ गई। जल्दी ही पुलिस ने उस पर काबू पा लिया और उसे पकड़कर थाने ले गई। थाने के सूत्रों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यही पता चला है कि मिस्र की रहने वाली हमलावर महिला दिमागी तौर पर बेहद परेशान है।

लेकिन उसकी परेशानी की असली वजह क्या है। वो कैसे गुरुग्राम के उस चौक तक पहुँची, और टैक्सी ड्राइवर रघुराम पर हमला करने के पीछे क्या मंशा थी। अभी पुलिस को इन ज़रूरी सवालों के जवाब तक नहीं मिल सके हैं। और इन्हीं सवालों की तह में पूरी वारदात की असली वजह छुपी हुई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜