गुरुग्राम: पुलिसवाले बनकर आए और महिला के असली गहने ले उड़े, थमा गए नकली आभूषण

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम: पुलिसवाले बनकर आए और महिला के असली गहने ले उड़े, थमा गए नकली आभूषण
crime news
social share
google news

Gurugram (PTI News) : हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर चार में पुलिसकर्मी बनकर आए दो व्यक्ति एक महिला को नकली आभूषण थमाकर असली गहने लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। शांति नगर कॉलोनी की निवासी सुनीता यादव की तरफ से मिली शिकायत के अनुसार, यह घटना रविवार दोपहर उस वक्त हुई जब महिला एक कार्यक्रम के लिए वैश्य धर्मशाला जा रही थी।

महिला ने कहा कि इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति उसके पास आए और कहा कि सार्वजनिक स्थान पर सोने के आभूषण पहनना सुरक्षित नहीं है, इसके बाद उन लोगों ने एक कागज देकर कहा कि ये गहने उतारकर इसमें रख लो। पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में कहा, “मैंने अपना मंगलसूत्र और सोने के दो कंगन उन्हें दे दिए और उन्होंने एक कागज में लपेटकर आभूषण मुझे लौटा दिए। कुछ देर बाद मुझे पता चला कि कागज में लिपटे गहने नकली हैं।” महिला की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सेक्टर-नौ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे (पुलिसकर्मी) इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रहे हैं।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜