Divya Pahuja Murder : दिव्या पाहुजा मर्डर के बाद लाश को गायब कराने वाला मास्टरमाइंड बलराज गिल गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Divya Pahuja Murder : दिव्या पाहुजा मर्डर के बाद लाश को गायब कराने वाला मास्टरमाइंड बलराज गिल गिरफ्...
Balraj gill arrested
social share
google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Gurugram Divya Pahuja Murder : गुरुग्राम के होटल में अपकमिंग मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह के साथ मिलकर लाश को ठिकाने लगाने में मददगार रहे आरोपी बलराज गिल को अरेस्ट कर लिया गया है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने बलराज गिल को पश्चिम बंगाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. बलराज गिल वही शख्स है जो रवि बांगा के साथ दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के मकसद से बीएमडब्लयू गाड़ी में लेकर फरार हुआ था.

Gurugram Divya Pahuja Murder 

घटना के 10 दिन के बाद हुई मोहाली के रहने वाले बलराज गिल को गिरफ्तार किया गया है. बलराज गिल की गिरफ्तरी के बाद माना जा रहा है कि अब दिव्या पाहुजा के शव को बरामद किया जा सकता है. बता दें कि 2 जनवरी को गुरुग्राम के The City Point होटल में गोली मार कर दिव्या पाहुजा की हत्या की गई थी. जिसके बाद हत्यारोपी अभिजीत सिंह ने बलराज गिल को दिल्ली से गुरुग्राम बुलाया और दिव्या पाहुजा के शव को बीएमडब्लयू कार में डाल ठिकाने लगाने को सौंपा था. ये दोनों कार लेकर पंजाब चले गए थे. वहां के पटियाला से कार तो बरामद हो गई थी लेकिन लड़की की लाश नहीं मिली थी. अभी तक उसकी लाश नहीं मिल पाई है. ऐसे में बलराज गिल की गिरफ्तारी के बाद लाश मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜