गैंगस्टर, मॉडल, ब्लैकमेलिंग और मर्डर! मॉडल दिव्या पाहुजा की मर्डर मिस्ट्री ने फिल्मी कहानी को भी फेल कर दिया

ADVERTISEMENT

गैंगस्टर, मॉडल, ब्लैकमेलिंग और मर्डर! मॉडल दिव्या पाहुजा की मर्डर मिस्ट्री ने फिल्मी कहानी को भी फेल कर दिया
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गुरुग्राम में मॉडल की हत्या का राज खुला

point

बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रही थी मॉडल

point

होटलियर अभिजीत के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case: इस कहानी में सब कुछ है। इस कहानी का एक हिस्सा गैंगस्टर और मॉडल की लव स्टोरी से जुड़ा है। दूसरा हिस्सा सेक्स, ब्लैकमेलिंग और मर्डर से जुड़ा है। 2 जनवरी 2024। जगह- गुरुग्राम। होटल - सिटी प्वाइंट। पुलिस को खबर मिली कि इस होटल में हत्या हो गई है और आरोपी लाश को ठिकाने लगा चुका है। पुलिस तुरंत इस होटल में पहुंचती है। उस कमरे को खंगालती है, जिसमें हत्या हुई थी। पता चला कि हत्या मॉडल की हुई है। सीसीटीवी खंगाले जाते हैं। दो लोग इसमें एक महिला की लाश को खींचते हुए नजर आए। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि ये लाश मॉडल दिव्या पाहुजा की थी। पता चला कि दिव्या के साथ आखिरी बार अभिजीत नाम का एक शख्स देखा गया था। पुलिस उससे संपर्क करने की कोशिश करती है, लेकिन उसका फोन Switched off मिलता है। पुलिस को यकीन हो चुका था कि हत्या अभिजीत ने ही की है। पुलिस होटल के कर्मियों से सख्ती से पूछताछ करती है।

इस बीच एक टीम अभिजीत और उसके साथियों को तलाशने की कोशिश कर रही थी। दूसरी टीम, मौके की जांच कर रही थी। अब पुलिस के लिए अभिजीत को पकड़ना बेहद जरूरी हो गया था, साथ-साथ मॉडल की लाश को बरामद करना भी। होटल के कर्मियों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कई सुराग लगे थे। कई संदिग्धों की पहचान भी हो गई थी। ये भी पता चला कि आरोपियों ने होटल के कमरे में दिव्या की हत्या की और उसके बाद उसकी लाश को कार में डाल कर फरार हो गए। ये कार बाद में पंजाब से बरामद हुई और एक-एक करके सभी आरोपी अरेस्ट हो गए। इसके बाद हुई जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपियों ने पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।

अय्याश था अभिजीत!

जांच में पता चला कि दिव्या अभिजीत से मिलने होटल में आई थी। ये भी पता चला कि 1 जनवरी को दिव्या उसे ढूंढती हुई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन फेज वन में मौजूद उसके मकान जे-21 पहुंची, जहां उसके दोस्त बलराज, रवि बंगा, प्रवेश और मेधा भी मौजूद थे। दिव्या के वहां पहुंचने के बाद मेधा उसके घर से जल्दी चली गई। 

ADVERTISEMENT

एक और दो जनवरी की दरम्यानी रात को अभिजीत दिव्या और अपने दोस्त बलराज को लेकर गुरुग्राम के अपने होटल सिटी प्वाइंट के लिए निकला। तीनों अभिजीत की मिनी कूपर कार में साउथ एक्स वाले मकान से रात करीब सवा तीन बजे निकले और एक घंटे बाद यानी करीब सवा चार बजे होटल सिटी प्वाइंट पहुंच गए। 

अभिजीत ने यहां एक कमरा यानी रूम नंबर 114 अपने लिए रिजर्व कर रखा था, जहां वो अक्सर रुका करता था, लेकिन उस रात जब तीनों होटल में पहुंचे, तो रूम नंबर 114 की चाबी नहीं मिली, जिसके बाद उसने अपने लिए रूम नंबर 111 खुलवा लिया और अभिजीत इस कमरे में दिव्या के साथ रुक गया। अभिजीत ने अपने दोस्त बलराज को होटल से वापस भेज दिया। बलराज के जाने के बाद अभिजीत और दिव्या रूम नंबर 111 में ही आराम करने लगे और सो गए। अगले दिन दोपहर को दोनों की आंख खुली और जागने के बाद दोनों एक दूसरे से बातें करने लगे, लेकिन दोनों में पैसों को लेकर विवाद हो गया। 

ADVERTISEMENT

इस वजह से मार डाला दिव्या को!

इसी दौरान दिव्या ने खुलासा किया वो एक समलैंगिक लड़की है और उसे लड़कियां पसंद हैं। अभिजीत का कहना था कि इसके बाद उसने अपनी दोस्त मेधा से दोपहर करीब साढे तीन बजे फोन पर बात की और उसे अपने पास होटल में बुलाया लेकिन इसी बीच दिव्या ने फिर से 30 लाख रुपयों की मांग शुरू कर दी, जिससे बात इतनी बिगड़ गई कि अभिजीत ने अपने पास मौजूद देसी पिस्टल से शाम करीब छह बजे दिव्या के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही दिव्या रूम नंबर 111 के फ़र्श पर गिर पड़ी और पूरा कमरा खून से भर गया। जांच में ये बात भी सामने आई कि वो मॉडल की हत्या के इरादे से आया था, इसलिए वो पिस्टल अपने साथ ही लाया था।  

ADVERTISEMENT

आखिरकार अभिजीत ने अपने दोस्त बलराज और रवि बंगा को अपने पास बुला लिया और उन्हें सारी बात बता दी। उसने दोनों को लाश ठिकाने लगाने के लिए राजी कर लिया और रात करीब 10 बजकर 44 मिनट पर उसने अपने होटल के कुछ भरोसेमंद मुलाजिमों की मदद से दिव्या की लाश रूम नंबर 111 से बाहर निकलवाई और उसे एक ट्रंक में भर कर अपनी बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में रखवा दिया। ये बीएमडब्ल्यू कार बलराज और बंगा अपने साथ लेकर होटल पहुंचे थे,  जहां से वो सीधे लाश ठिकाने लगाने के लिए पंजाब की तरफ निकल गए। 

मॉडल को मार कर उसकी लाश को नहर में फेंक दिया

अभिजीत के दोस्तों ने दिव्या की लाश को संगरूर की भाखड़ा नहर में बहा दिया। इसके बाद वो अभिजीत की बीएमडब्लयू कार पटियाला में लावारिस हालत में छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने इस वारदात के 11 दिन बाद 13 जनवरी को दिव्या की लाश बरामद की। पुलिस ने इस मामले में अभिजीत, उसके दोस्त और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील बलराज गिल, रवि बंगा, अभिजीत की एक और फीमेल फ्रेंड मेधा, अभिजीत के पीएसओ प्रवेश और होटल के कर्मचारी हेमराज और ओम प्रकाश को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को अब भी नदीम नाम के एक शख्स की तलाश है। पुलिस के मुताबिक वो नदीम ही था जिसने अभिजीत के पीएसओ प्रवेश को अवैध असलहे की सप्लाई की थी। इसी असलहे का इस्तेमाल कर दिव्या का कत्ल किया गया था।

ब्लैकमेलिंग का गेम

पुलिस की मानें तो अभिजीत ने दिव्या का क़त्ल उसकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कर डाला, लेकिन दिव्या की ब्लैकमेलिंग ही क़त्ल की इकलौती वजह नहीं थी, बल्कि दिव्या का समलैंगिक होना भी अभिजीत के गुस्से की एक वजह बना। असल में दिव्या के पास अभिजीत की कुछ ऐसी प्राइवेट तस्वीरें थीं जिनके आम हो जाने पर अभिजीत की भारी बेइज्जती होती और दिव्या को इस बात की खबर थी। इसी के चलते वो अभिजीत से समय-समय पर रुपये वसूला करती थी। दिव्या उससे 30 लाख रुपये की भारी भरकम रकम मांग रही थी। दिव्या ने अभिजीत को धमकी दी थी कि अगर उसने उसे 30 लाख रुपये नहीं दिए, तो फिर वो अपने और उसके रिश्ते की एक-एक बात अभिजीत के परिवार वालों और दोस्तों को बता देगी। इसी के बाद से अभिजीत तनाव में रहने लगा था।

आखिर मॉडल दिव्या होटेलियर अभिजीत सिंह के संपर्क में कैसे आई? 

दो गैंगस्टरों की लड़ाई और दिव्या की एंट्री!

ये बात साल 2015 की है। उन दिनों गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडोली नाम का गैंगस्टर था। उसका दूसरे गैंगस्टर बिंदर गुज्जर से विवाद चल रहा था। वो भी गुरुग्राम में पैर जमाने की कोशिश कर रहा था। एक रोज़ गडोली के लड़कों ने बिंदर गुज्जर के एक खासमखास अशोक गुज्जर की हत्या कर दी। अब बिंदर गाडोली की हत्या करना चाहता था। उसने पुलिस से हाथ मिला लिया। असल में 18 साल की दिव्या उन दिनों गुरुग्राम के रहने वाले मनीष खुराना को डेट कर रही थी। मनीष, गाडोली का ही गुर्गा था। इससे पहले कि दिव्या और मनीष का रिश्ता किसी मुकाम तक पहुंचता उससे पहले ही मनीष की बर्थ डे पार्टी में गैंगस्टर संदीप गाडोली की नजर दिव्या पाहुजा पर पड़ी और गैंगस्टर गाडोली को उभरती हुई ये मॉडल पंसद आ गई। दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।

असल में मनोज गुर्जर, गैंगस्टर बिंदर गुर्जर का खास आदमी था। मनोज गुर्जर के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मनोज गुर्जर दिव्या पाहुजा की मां सोनिया पाहुजा को भी जानता था और गुरुग्राम के कुछ पुलिसवालों को भी। यही मनोज दो दुश्मनों बिंदर गुर्जर और संदीप गाडोली के बीच की सबसे अहम कड़ी बना।

दिव्या की मां सारी बातें मनोज को बता रही थी और मनोज पुलिस को!

संदीप गाडोली अक्सर पुणे और मुंबई आता जाता रहता था। 5 फरवरी, 2016 को हरियाणा पुलिस को खबर मिली कि गैंगस्टर संदीप गाडोली इस बार फिर गुरुग्राम से निकला है और इस बार उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या भी उसके साथ है। बाद में पुलिस को पता चला कि वो मुंबई पहुंच चुका है। पुलिस को ये भी पता चला कि वो मुंबई के किस होटल के कौन से कमरे में ठहरा हुआ है? यानी होटल एयरपोर्ट मेट्रो का कमरा नंबर 107। उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा पुलिस को जानकारी दे रही थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, दिव्या मोबाइल फोन पर अपनी मां सोनिया पाहुजा से बात कर रही थी। मां सोनिया पाहुजा ये सारी बातें बिंदर गुर्जर के खास आदमी मनोज गुर्जर को बता रही थी और मनोज गुर्जर यही बातें आगे हरियाणा यानी गुरुग्राम पुलिस को बता रहा था और इस तरह गुरुग्राम पुलिस को गाडोली की हर मूवमेंट का पता चल रहा था। 

दिव्या ने संदीप के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी

हरियाणा पुलिस ने संदीप गाडोली को मुंबई के उसी एयरपोर्ट मेट्रो होटल में ढेर कर दिया, जहां वो गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा के साथ रुका था। मुंबई पुलिस ने संदीप गाडोली के एनकाउंटर के उस मामले को लेकर अपनी चार्जशीट में यही लिखा है। इस चार्जशीट के मुताबिक, क़त्ल के इस मामले में हरियाणा पुलिस की टीम के साथ-साथ दिव्या पाहुजा और उसकी मां सोनिया पाहुजा भी शामिल थी, जिन्हें गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के आदमी मनोज गुर्जर ने ना सिर्फ इस साजिश में शामिल किया था, बल्कि ये काम करा देने पर उन्हें घर दिलाने का भी वादा किया था। ये मामला मुंबई की अदालत में चल रहा है, लेकिन इसी बीच 8 महीने पहले दिव्या पाहुजा को मुंबई हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। बिंदर गुर्जर और अभिजीत के बीच भी दोस्ती थी और यहीं से कहानी में दिव्या पाहूजा की एंट्री हुई। पुलिस की मानें तो गैंगस्टर बिंदर गुर्जर ने ही दिव्या की मुलाकात अभिजीत से करवाई थी। इसी बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। मगर इसके बाद ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला, क्योंकि दिव्या अभिजीत को भी ब्लैकमेल कर रही थी। इसी वजह से दिव्या की हत्या कर दी गई। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜