Gurugram News: कपड़े उतार कर पीटा, गर्म चिमटे से जलाया, नाबालिग नौकरानी को पीटने के आरोप में कपल गिरफ्तार
Gurugram News: गुरुग्राम में एक कपल ने घर में काम करने वाली लड़की को भूखा रखा और उसके साथ मारपीट की.
ADVERTISEMENT
Crime News: गुरुग्राम (Gurugram) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घर में काम करने वाली 14 साल की लड़की के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और उसे प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इसके चलते पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार (Couple Arrested) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मनीष खट्टर और उसकी पत्नी कमलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मनीष को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है और उसकी पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि उसी और 'वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर' की एक टीम ने बच्ची को कपल से मुक्त करवाया. उसके हाथ-पैर और चेहरे पर चोट के कई निशान थे. सखी केंद्र प्रभारी पिंकी मलिक द्वारा दायर की गई शिकायत के मुताबिक रांची निवासी किशोरी को एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए काम पर रखा गया था.
कपल करता था लड़की की पिटाई
मलिक ने आरोप लगाया है कि कपल उसकी बेरहमी से पिटाई करता था. उन्होंने पीड़िता को पूरी रात सोने नहीं दिया और खाना भी नहीं दिया. उसका चेहरा पूरी तरह सूज गया था, जबकि शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है, हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है.
कूड़े से बचा खाना खाती थी लड़की
लड़की को गर्म चिमटे और डंडों से पीटा गया था. जांच में पता चला कि आरोपी कपल ने ठीक से काम ना करने पर उसके साथ ये सब किया. कपल ने लड़की पर खाना चुराने का आरोप भी लगाया है. कपल ने लड़की को भूखा रखा और उसकी खूब पिटाई की. एक अधिकारी ने कहा कि कई दिनों तक खाना ना देने पर बच्ची ने कूड़ेदान में से खाना खाया.
ADVERTISEMENT
मीड़िया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ‘’मुझे रस्सी, लाठियों ले पीटा गया था.. उन्होंने मेरे हाथ और मेरे होंठों के पास काटने के लिए ब्लेड का इस्तेमाल किया. उन्होंने मुझे गर्म लोहे के चिमटे से मारा और माचिस की तीली का इस्तेमाल किया. कपड़े धोते हुए और घर का काम करते हुए उन्होंने मुझसे कपड़े उतरवाएं और अकसर मैं फर्श पर बिना कपड़े पहने सो जाती थी. उन्होंने मेरे लाए हुए कपड़े फाड़ दिए, और मुझे डंडे से पीटा. एक बार उन्होंने मेरा गला घोंटने की कोशिश की और मुझे जान से मारने की धमकी दी''.
ADVERTISEMENT