एक गाना बजाने को कहा तो बाउंसरों ने तीन भाइयों को पीटा, वो गिड़गिड़ाते रहे- 'भाई हम सेना में हैं'

ADVERTISEMENT

एक गाना बजाने को कहा तो बाउंसरों ने तीन भाइयों को पीटा,  वो गिड़गिड़ाते रहे- 'भाई हम सेना में हैं'
social share
google news

Bouncer Fight News: गुरुग्राम (Gurugram) के एक क्लब (Club) में बाउंसर्स (Bouncer) ने फिर दबंगई दिखाई है. साइबर सिटी (Cyber City) के सेक्टर 29 में स्थित बार में बाउसंर्स ने तीन भाइयों को कथित रूप से पीटा है. जिन लोगों को पीटा गया, उसमें से एक आर्मी और दूसरा एयर फोर्स में है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बाउंसर्स से कहते भी रहे कि हम आर्मी और एयरफोर्स से हैं, हमें मत मारो, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी.

मामला सेक्टर 29 इलाके के Friction The Drinker पब बार का है. घटना 14 अगस्त की रात की बताई जा रही है, फिलहाल FIR दर्ज हो गई है. पीड़ितों का आरोप है कि आधा दर्ज बाउंसर्स ने उनको पीटा था. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गाना बजाने कि रिक्वेस्ट करने पर उनको पीटा गया.

पीड़ित तीनों भाई रोहतक के चमारिया गांव के रहने वाले हैं. वे लोग पार्टी करने गुरुग्राम पहुंचे थे. इनमें से बड़े सुनील को आर्मी में हाल ही में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. वह गोरखा रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर तैनात है. वहीं दूसरा भाई खजान सिंह एयर फोर्स में टेक्निकल स्टाफ में तैनात है.

ADVERTISEMENT

'एक गाना बजाने को कहा था बाउसंर्स ने पीटा'

FIR के मुताबिक, 11.20 मिनट पर इन तीनों भाइयों ने क्लब में एंट्री ली थी. फिर 20 मिनट बाद म्यूजिक बंद कर दिया गया. शिकायत में सुनील कुमार ने लिखवाया है कि इसपर उनके भाई अनिल ने वहां मौजूद बाउंसर्स से एक गाना बजाने की गुजारिश की. लेकिन बाउंसर्स ने गाना नहीं बजाया और बहस करते हुए उन लोगों को क्लब से बाहर ले आए.

ADVERTISEMENT

फिर कुल छह बाउसंर्स ने उन तीनों भाइयों को डंडों से पीटा. शिकायत में लिखा है कि बाउसंर्स उनको पीटकर वहां से भाग गए और कहा कि दोबारा वहां दिखाई दिए तो जान से मार देंगे.

ADVERTISEMENT

इससे पहले 7 अगस्त की रात को गुरुग्राम के ही उद्योग विहार में एक बार में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बाउंसर्स ने लड़की के दोस्त को पीटा था. उस मामले में क्लब का मालिक और बाउंसर्स गिरफ्तार किए गए थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜