गुरुग्राम में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, मौत की राइड साबित हुई बाइक, रॉंग साइड से आ रही एसयूवी से टकराई बाइक, पूरी वारदात गो प्रो कैमरे में कैद
Gurugram Bike Accident Viral Video: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बाइक रॉंग साइड से आ रही एसयूवी से टकरा गई और इस टक्कर में 23 साल के बाइक चालक की मौत हो गई। पूरा हादसा बाइकर के पीछे चल रहे उसके साथी के गो प्रो कैमरे में कैद हो गया।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
गुरुग्राम में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
रॉंग साइड से आ रही एसयूवी से टकराई बाइक
पूरी वारदात गो प्रो कैमरे में कैद
श्रेया चैटर्जी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। हवा से बात करती बाइक रॉंग साइड से आती एसयूवी (SUV)से टकरा गई और इस हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई।
डिवाइर के पास बेसुध गिरे बाइक सवार 23 साल के अक्षत गर्ग के साथी उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि अक्षत आंखें नहीं खोल पाया हादसे के तुरंत बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची। अस्पताल पहुंचने पर अक्षत की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
ये वाकया 15 सितंबर की सुबह पौने छह हुआ। दरअसल अक्षत के साथ उसके कुछ और साथी बाइक चला रहे थे। गुरुग्राम गोल्फ कोर्स रोड डीएलएफ फेज टू में हुए इस खौफनाक हादसे का वीडियो अक्षय के दोस्त के गो प्रो कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो अब वायरल है।
ऐसे हुआ हादसा?
ये Bike लेफ्ट के चौथी लेन से महज चार सेकेंड के भीतर फास्ट लेन में प्रवेश कर गई, तभी फास्ट लेन में रॉग साइड से आ रही एसयूवी से बाइक टकरा गई। जहां हादसा हुआ, वहां की सड़क मोड़वाली थी। यानी सामने से कोई ये नहीं दे सकता था कि कौन सा वाहन आ रहा है? बाइक की रफ्तार बेकाबू थी और एसयूबी गलत साइड से आ रही थी। इसके बाद टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर कुलदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई।
ADVERTISEMENT
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
ये दुर्घटना रविवार की सुबह हुई जब अक्षत गर्ग और उसका दोस्त प्रदुयमन कुमार मोटरसाइकिल क्लब के साथ नियमित सवारी के लिए निकले थे। प्रदुयमन ने कहा - हम दोनों 70 से 80 किमी/घंटा के बीच की गति से बाइक चला रहे थे। कुमार ने दावा किया कि पुलिस ने घटनास्थल पर फुटेज देखने के बावजूद इसे तुरंत जब्त नहीं किया। पुलिस ने रिकॉर्डिंग देखी, लेकिन उन्होंने उस दिन सबूत के तौर पर नहीं लिया। तीन दिन बाद जब आरोपी कुलदीप ठाकुर पहले ही जमानत पर रिहा हो चुका था, तब तक पुलिस फुटेज के लिए कुमार के पास नहीं आई थी। बाद में पुलिस ने ये फुटेज पीड़ित से लिया।ॉ
ADVERTISEMENT
आरोपी कुलदीप ठाकुर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता रहा है। आरोपी राजनेताओं के लिए सोशल मीडिया अभियान चलाने वाली कंपनी का सह-मालिक है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच कर रही है।
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT