गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा, छठी मंजिल पर गिरी छत, दो लोगों के मरने की आशंका, मलमें कई दबे
गुरुग्राम में बड़ा हादसा, द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बिल्डिंग धराशायी, 22 मंजिल धराशायी, गुरुग्राम में बिल्डिंग गिरी, GURUGRAM BUILDING COLLAPSE, LATEST GURUGRAM NEWS, READ MORE CRIME NEWS IN CRIMETAK
ADVERTISEMENT
22 मंजिल इमारत का हिस्सा धराशायी
LATEST CRIME: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा हो गया है। गुरुग्राम के सेक्टर 109 में मौजूद द्वारका एक्सप्रेस में एक 22 मंजिला इमारात का हिस्सा उस वक़्त धराशायी हो गया जब वहां निर्माण कार्य चल रहा था। इमारत का हिस्सा गिरते ही वहां अफ़रा तफरी मच गई।
हादसे की इत्तेला मिलते ही गुरुग्राम की पुलिस फौरन मौके पर पहुँची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया। आशंका यही जताई गई कि इमारत के मलबे में चार परिवार दबे हो सकते हैं।
ADVERTISEMENT
NDRF की टीमें तैनात, बचाव कार्य तेज
LATEST CRIME NEWS: गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस के नज़दीक चिंटल पैराडिसो सोसाइटी के डी टॉवर की छठी मंजिल पर निर्माण का काम चल रहा था। इसी बीच ब्लॉक डी टॉवर 4 के लिविंग रूम की छत गिरनी शुरू हुई और ग्राउंड फ्लोर तक आ गिरी। इस सोसाइटी में 530 फ्लैट हैं जबकि पूरी बिल्डिंग में 420 परिवार रह रहे हैं।
ADVERTISEMENT
इस हादसे में अब तक दो लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है जबकि कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की इत्तेला पाकर मौके पर एंबुलेंस और पुलिस के अलावा NDRF की टीमें भी तैनात हो गई हैं और बचाव का काम तेज कर दिया गया। सबसे हैरत की बात ये है कि सोसाइटी के गेट पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था ताकि मीडिया का कोई भी आदमी और कैमरा भीतर न पहुँच सके।
ADVERTISEMENT
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां परिवार तो काफी पहले से रहने लगे थे लेकिन यहां की सोसाइटी प्रबंधन को कुछ रोज पहले ही आक्यूपेशन सर्टिफिकेट मिला था और सोसाइटी में निर्माण का काम चल रहा था।
ADVERTISEMENT