गुरमीत राम रहीम ने यूट्यूबर को कोर्ट में घसीटा, कोर्ट ने लगाई फटकार
Gurpreet Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की है।
ADVERTISEMENT
संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Gurpreet Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने श्याम मीरा सिंह को फटकार लगाई है। कोर्ट ने श्याम मीरा सिंह के यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किए गए नए ट्वीट पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने सिंह के खिलाफ कोर्ट की अवमानना कार्यवाही की चेतावनी देते हुए 10 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक निजी मोड में रखने का निर्देश दिया।
हाई कोर्ट ने यह नाराजगी तब जताई जब राम रहीम सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया कि श्याम मीरा सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कोर्ट गए प्रतिपक्षी के कारण ही दो दिन के लिए अपने वीडियो को प्राइवेट मोड पर रखने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ADVERTISEMENT
हालांकि श्याम मीरा सिंह के वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए। इस वजह से मामले की सुनवाई 10 जनवरी के लिए टाल दी गई। दरअसल अपने यूट्यूब अकाउंट या कहें चैनल पर श्याम मीरा सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसका शीर्षक है 'गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपने भक्तों को कैसे बेवकूफ बनाया?'
इस शीर्षक से यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के वीडियो की यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग पर अंतरिम रोक लगाते हुए उसे हटाए जाने की गुहार भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT