मणिपुर के इंफाल में बंदूकधारियों ने पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला, फायरिंग तोड़फोड़

ADVERTISEMENT

मणिपुर के इंफाल में बंदूकधारियों ने पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला, फायरिंग तोड़फोड़
Photo
social share
google news

Manipur News: मणिपुर में इंफाल के वांगखेई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) के आवास पर मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की। उन्होंने घर में तोड़फोड़ भी की और गोलीबारी की इस घटना में आवासीय परिसर में खड़े कम से कम चार वाहनों को नुकसान पहुंचा।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''अज्ञात लोगों ने जबरन एम अमित सिंह के आवास का मुख्य गेट तोड़ दिया और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।'' हमले के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

पुलिस अधिकारी के पिता एम. कुल्ला ने कहा, ''हमने हथियारबंद लोगों के परिसर में घुसने के बाद उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन अचानक उन्होंने वाहनों और संपत्तियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसलिए खुद को बचाने के लिए हमें भागकर अंदर जाना पड़ा।'' घटनास्थल पर राज्य और केंद्र के अतिरिक्त बलों को भेजा गया।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜