Guna Bus Accident: राख में अपनों के शव तलाश रहे हैं परिजन, बस हादसे की जांच शुरू, 13 लोगों की हो चुकी है मौत, कई जख्मी
MP News: गुना के बस हादसे में 13 लोगों की मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
ADVERTISEMENT
विकास दीक्षित के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP News: गुना के बस हादसे में 13 लोगों की मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं। सरकार परिवार की मदद कर रही है। सीएम मोहन यादव पीड़ितों और उनके परिजनों से आज मिलेंगे। मृतकों की पहचान की कोशिशें की जा रही है। इसके लिए डीएनए का सहारा लिया जा रहा है। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात करीब 8 बजे एक डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई गई। इस हादसे में 13 लोग जल गए थे। एक दर्ज से ज्यादा अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे। भीषण हादसा गुना-आरोन रोड पर हुआ था। इनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे और घर चले गए। करीब 35 लोग बस के अंदर थे।
ADVERTISEMENT
मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है। सीएम मोहन यादव ने घटना की जांच के आदेश भी दिए। कलेक्टर तरुण राठी का कहना है कि भीषण हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए। बस के अंदर ज्वलनशील पदार्थ भी रखा हुआ था जिसमें आग लगने से बस बुरी तरह से जल गई।
ADVERTISEMENT