सूरत में नाबालिग लड़की ने अपने नवजात बेटे को इमारत से फेंका
सूरत में नाबालिग लड़की ने अपने नवजात बेटे को इमारत से फेंका
ADVERTISEMENT
Crime News: गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने 15 साल की एक लड़की को अपने नवजात बेटे को एक इमारत से फेंककर मार डालने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की के 20 साल के एक युवक के साथ शारीरिक संबंध थे।
पुलिस उपायुक्त (जोन-4) सागर बागमार ने कहा, ‘‘शहर के मगदल्ला इलाके में सोमवार की सुबह लोगों ने एक नवजात बच्चे को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा। बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में खुलासा हुआ कि नवजात को एक इमारत से फेंका गया था और सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है।’’
ADVERTISEMENT
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उस लड़की का पता लगाया, जिसने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार तड़के बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद एक इमारत से फेंक दिया।
आरोपी लड़की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 315 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में 20 वर्षीय युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT