Gujarat Crime: चाकलेट के बहाने दो साल की बच्ची से दरिंदगी, रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Gujarat Crime: चाकलेट के बहाने दो साल की बच्ची से दरिंदगी, रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Child Rape and Murder: सूरत वो शहर जहां से खुद प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हैं। इसी शहर के लोगों के सामने रुह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है।  शहर के सचिन पुलिस थाना क्षेत्र मेंरहने वालेएक श्रमिक ग़रीब परिवार की दो वर्षीय बच्ची के साथ ना सिर्फ़ बलात्कार किया गया बल्कि उसकी हत्या कर दी गई। 

दरअसल दो साल की बच्ची से रेप करने वाले आरोपी रका नाम यूसुफ उर्फ इस्माईल है। जानकारी के मुताबिक यूसुफ बच्ची का पड़ोसी है और बच्ची को घर से अगवा करके ले गया था। हैरानी की बात ये है कि बच्ची के पिता से यूसुफ की दोस्ती थी। 27 फ़रवरी की रात करीब 8 से 8.30 बजेयूसुफ़ उर्फ़ इस्माइल बच्ची को चाकलेट दिलाने के बहाने घर से ले गया था। 

बच्ची के परिजनों ने यूसुफ के मोबाइल नम्बर पर कई फोन किए। इसके बाद बच्ची के माता पिताने पुलिस का संपर्क किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँच गई। बच्ची को खोजने के लिए अलगअलग टीमें बनाकर तलाश शुरु की गई।

ADVERTISEMENT

इसी खोजबीन के दौरान कप्लेथा गाँव में तालाब के पास के एक बंद मकान से बच्ची की हत्या की हुई लाशबरामद होनेपर बच्ची के घरवालों और पुलिस वालों के पैरो तलेज़मीन खिसकगई थी । सूरत पुलिस के एडिशनल कमिश्नर सेक्टर -2 ने बताया कि प्राथमिक तौर पर ही लाश को देखने के बाद पता चल गया था कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंभी बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकीहत्या किएजाने का खुलासा हुआ।सूरत पुलिस के एडिशनल कमिश्नर के एन डामोर ने बताया कि इस मामले को अंजाम देने वालेआरोपी यूसुफ़ उर्फ़ इस्माइल को पकड़ने के लिए अलगअलग टीमेबनायी थी। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी हाथ लगा जिसमें आरोपी बलात्कार और हत्या करने के बाद आरोपी भागते हुए नजर आ रहा था। पहचान पुख्ता होने के बाद आरोपी को कप्लेथा गाँवकी चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜