5 से 6 साल की छोटी बच्चियों का करता था रेप, सीरियल रेपिस्ट का ऐसे हुआ खुलासा

ADVERTISEMENT

5 से 6 साल की छोटी बच्चियों का करता था रेप, सीरियल रेपिस्ट का ऐसे हुआ खुलासा
social share
google news

गुजरात (Gujrat) की राजधानी गांधीनगर में दिवाली के दिन 6 साल की बच्ची का अपहरण (Kidnap) करके दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक सीरियल रेपिस्ट (Serial rapist) को गिरफ्तार किया है, जिसने हाल के दिनों में तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, गांधीनगर के खात्रज में रहने वाले एक श्रमजीवी परिवार की तीन साल की बेटी अपने घर में सो रही थी. अचानक रात के वक्त बच्ची की मां नींद से जगी और अपनी बेटी को ठंड की वजह से चादर देने गई तो बेटी अपने बिस्तर में नहीं थी. उसने तुरंत ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और बेटी की तलाश शुरू हुई.

GOA RAPE CASE: RAPE की ख़बर के बाद CHIEF MINISTER के बयान पर मच गया बवाल, ये क्या बोल गए CM

कुछ वक्त तक बेटी ना मिलने के बाद सभी लोग बेटी की गुमशुदगी की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू ही की थी, उसी वक्त पुलिस को मैसेज मिला था कि एक बच्ची की लाश सांतेज से थोड़ा आगे एक वीरान जगह पर पड़ी मिली है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जब उसे मेडिकल के लिए भेजा तो बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई. गांधीनगर पुलिस ने दो टीम बनाकर इस पूरे मामले में रेपिस्ट को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की, जिसमें पुलिस ने एक 26 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार शख्स ने कई ऐसे खुलासे किए जिससे पुलिस भी चौंक गई.

5 और 7 साल की बच्ची से भी रेप

ADVERTISEMENT

गिरफ्तार शख्स ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि हाल के दिनों में तीन बच्चियों के साथ उसने दुष्कर्म किया है और उनमें से एक ही हत्या करने में वो कामयाब रहा, जबकि दो बच्चियां 5 और 7 साल की भागने में कामयाब रहीं. आरोपी ने पुलिस को ये भी बताया कि वो पुलिस से बचने के लिए सभी बच्चियों की हत्या करना चाहता था.

ADVERTISEMENT

हालांकि, पुलिस अब ये भी छानबीन कर रही है कि ये सभी वारदात हाल के दिनों में हुई है. इससे पहले भी उसने कितनी बच्चियों को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है और बच्चियों के परिवार वालों को इस बात की जानकारी है या नहीं, अगर है तो एफआईआर क्यों दर्ज नहीं करवाई गई.

ये फीमेल डॉगी अब किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं बची! पड़ोस के 'बुढ्ढे' ने कर दिया RAPEआर्डर ! आर्डर ! आर्डर ! 'ये अदालत आरोपी को 20 साल की सजा सुनाती है' Jaipur Rape case : रेप के आरोपी की 13 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, 6 घंटे में चालान और 9 दिनों के भीतर 20 साल की सजा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜