Crime : ट्रक में 6 नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़, इज्जत बचाने के लिए सभी चलते ट्रक से कूदीं, हैरान करने वाली वारदात

ADVERTISEMENT

Crime : ट्रक में 6 नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़, इज्जत बचाने के लिए सभी चलते ट्रक से कूदीं, हैरान क...
crime news
social share
google news

Chhota Udaipur (PTI News) : गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में एक ट्रक में सवार 15-17 साल की छह नाबालिग छात्राएं उस वक्त तेज रफ्तार वाहन से कूद गईं जब चालक और पांच अन्य सवारियों ने कथित तौर पर उनके साथ छेड़खानी की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले के पुलिस अधीक्षक इम्तियाज शेख ने बताया कि मंगलवार शाम को जब लड़कियां छेड़खानी करने वालों से खुद को बचाने की कोशिश में ट्रक से कूदने लगीं तो उसी दौरान चालक सुरेश भील ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह (ट्रक) सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। उन्होंन बताया कि इस घटना में कूदने वाली लड़कियां मामूली रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपियों में एक ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक पर सवार लोगों ने इन लड़कियों से नकदी एवं अन्य सामान भी छीन लिया।

शेख ने बताया कि सांखेड़ा तालुका के एक मार्ग पर यह घटना घटी जिसके बाद पुलिस ने चालक समेत छह लोगों के खिलाफ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं तथा भादंवि की डकैती एवं छेड़खानी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अश्विन भील नामक एक आरोपी को इस घटना के बाद मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि पांच अन्य को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। उन्होंने बताया कि अन्य पांच आरोपियों की पहचान सुरेश भील (चालक), अर्जुन भील , परेश भील, सुनील भील और शैलेष भील के रूप में हुई है। शेख के अनुसार पीड़ित लड़कियां सांखेड़ा तालुका के एक गांव की निवासी हैं और वे अपने घर से करीब पांच किलोमीटर दूर एक विद्यालय में पढ़ती हैं।

शेख ने कहा, ‘‘ मंगलवार शाम को स्कूल के बाद वे घर जाने के लिए एक ट्रक में सवार हुई थीं। रास्ते में चालक सुरेश और ट्रक में पहले से सवार अन्य व्यक्तियों ने इन लड़कियों को परेशान करना शुरू कर दिया और उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की। इन लोगों ने उनसे (लड़कियों से) नकदी और अन्य सामान भी छीन लिए। खुद को बचाने के लिए ये लड़कियां तेज रफ्तार ट्रक से कूद गयीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और वह (ट्रक) पलट गया। आरोपी स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। ट्रक का मालिक अश्विन हालांकि घायल अवस्था में मौके से पकड़ा गया। इस घटना में घायल हुई लड़कियों को उपचार के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन सभी की हालत खतरे से बाहर है।’’ उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़कियों में सबसे अधिक उम्र की एक लड़की (17) की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜