Gujarat News : गुजरात में पेपर लीक मामले में ATS ने 30 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया

ADVERTISEMENT

Gujarat News : गुजरात में पेपर लीक मामले में ATS ने 30 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया
gujarat crime news
social share
google news

Gujarat News paper leak case :गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य की कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा का लीक हुआ प्रश्न पत्र खरीदने के आरोप में बृहस्पतिवार को 30 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस परीक्षा को 29 जनवरी को शुरू होने से कुछ देर पहले ही रद्द कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक मामले में अब तक एजेंट और बिचौलिये समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एटीएस की विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रश्न पत्र लीक मामले में जनवरी में वडोदरा के एक कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी के दौरान सात महिलाओं समेत इन 30 अभ्यर्थियों के कॉल लेटर, कोरा चेक और मूल दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके मुताबिक, जांच एवं सत्यापन के बाद इन सभी अभ्यर्थियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। विज्ञप्ति के मुताबिक, ये 30 आरोपी प्रश्न पत्र लीक में शामिल लोगों को 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच भुगतान करने के लिए सहमत हुए थे और कोरा चेक तथा मूल प्रमाण पत्र ‘गारंटी’ के रूप में जमा किए गए थे। इसके मुताबिक, इनमें से अधिकांश अभ्यर्थी गुजरात के मेहसाणा, अरावली, खेड़ा, दाहोद, साबरकांठा, गांधीनगर, छोटा उदयपुर और महिसागर जैसे जिलों से हैं।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜