गुजरात में चार कैदी जेल से भागे, तलाशी अभियान शुरू
Gujarat Jail News: गुजरात के आणंद जिले के बोरसद कस्बे में एक उपकारागार से शनिवार तड़के चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया।
ADVERTISEMENT

Gujarat Jail News: गुजरात के आणंद जिले के बोरसद कस्बे में एक उपकारागार से शनिवार तड़के चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह तीन बजकर 30 मिनट से चार बजे के बीच हुई।
लकड़ी वाले हिस्से को आरी से काटा
उन्होंने कहा, ‘‘बोरसद उप-कारागार के चार कैदी बैरक के दरवाजे की लोहे की पट्टी के नीचे की लकड़ी वाले हिस्से को आरी से काटकर बाहर निकले और फिर ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए।’’ कुमार ने बताया कि विचाराधीन कैदियों में से एक पर हत्या का आरोप था, दो पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दुष्कर्म का आरोप था और एक पर राज्य के निषेध अधिनियम के तहत आरोप था।
जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। भागने वालों में से एक का पता भी लगा लिया गया था, लेकिन वह खेत के रास्ते से चकमा देकर दोबारा फरार हो गया।’ अधिकारी ने बताया कि फरार हुए कैदियों में से एक को हाल ही में एक अदालत ने जमानत दे दी थी, ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि उसने किसी कारण से यह कदम उठाया। यह पहली बार नहीं है जब बोरसद उपकारागार में ऐसी घटना हुई है। इसी उपकारागार से 2004 में 10 कैदी भाग गये थे, जबकि वर्ष 2018 में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन कैदी जेल से भाग गए थे।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT