Gujarat News : बेटी ने की love marriage, पिता को आया गुस्सा, बुलाई शोक सभा, सिर भी मुंडवाया
Gujarat News : बेटी ने पिता की इच्छा के खिलाफ शादी क्या की, पति ने अपना सिर ही मुंडवा लिया। इतना ही नहीं, बेटी को मरा हुआ घोषित कर शोकसभा भी बुला ली।
ADVERTISEMENT
दिग्विजय पाठक के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Gujarat News : बेटी ने पिता की इच्छा के खिलाफ शादी क्या की, पति ने अपना सिर ही मुंडवा लिया। इतना ही नहीं, बेटी को मरा हुआ घोषित कर शोकसभा भी बुला ली। अब ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है ।गुजरात सरकार ने एक कानून बनाया है। माता-पिता की मर्जी के खिलाफ कोई भी प्रेम विवाह नहीं कर सकता, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है।
खबर गुजरात से है। गुजरात के वडोदरा में एक गांव है, जिसका नाम लिलोरा है। यहां हसमुख भाई वालंद रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अर्पिता है। वो बी.कॉम फाइनल ईयर में पढ़ रही है। वाक्या 12 अक्टूबर का है। अर्पिता ने गांव के ही ऋत्विक भालिया नाम के युवक से शादी कर ली। दरअसल, ये इंटरकास्ट मैरिज थी। दोनों के बीच प्यार था, लेकिन परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। जैसे ही ये सूचना उसके पिता को लगी, उन्होंने गुस्से में अपनी जिंदा बेटी को मृत घोषित कर शोकसभा बुला ली। बेटी के नाम से पहले स्वर्गीय लगाकर उसका बैनर छपवाए और सिर भी मुंडवा लिया।
ADVERTISEMENT