सूरत में नवरात्रि के 9 दिनों में 8 हत्याओं से दहला शहर, पार्किंग के झगड़े में दो सगे भाइयों की हत्या, गृह राज्य मंत्री के शहर का सूरत ए क्राइम
Surat Double Murder: नवरात्रि में सूरत शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में हत्या की 8 वारदातें सामने आ चुकी है।
ADVERTISEMENT
सूरत से संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
Gujarat Murder News: गुजरात सरकार के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी सूरत से आते हैं। गृह राज्य मंत्री के शहर सूरत में नवरात्रि के नौ दिनों के अंदर सूरत शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में हत्या की 8 वारदातें सामने आ चुकी है। इससे सूरत शहर में कानून व्यवस्था किस तरह की है यह समझा जा सकता है। सूरत शहर के अमरोली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोसाड आवास में नवरात्री के उपलक्ष्य में हो रहे गरबा स्थल पर वाहन पार्किंग करने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नवरात्रि के 9 दिन 8 क़त्ल
ADVERTISEMENT
कोसाड आवास के एच-5 के 348 बिल्डिंग के नीचे नवरात्री के उपलक्ष्य में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है। नवरात्री में यहां सभी लोग गरबा खेलते हैं। रविवार की रात को करीबन 12.30 बजे यहां पर गरबा चल रहा था। गरबा स्थल पर रविवार देर रात 12.30 बजे यहां बाइक पार्किंग करने को लेकर पहले दो सगे भाइयों राहुल पिपले और प्रवीण पिपले का यही रहने वाले अन्य लोगो के साथ विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह लोग मौके से चले गए थे और पांच मिनट बाद फिर गरबा स्थल पर पहुंचे थे और उसके बाद विवाद इस कदर झगड़े में तब्दील हुआ कि दो सगे भाइयों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
दोनों भाइयों को चाकू से गोदकर मार डाला
ADVERTISEMENT
दो सगे भाइयों की हत्या मामले में हमलावरों ने सबसे पहले दो भाइयों में से सबसे बड़े भाई राहुल पिपले पर चाकू से वार कर दिया था। यह देख कर राहुल का छोटा भाई प्रवीण पिपले बचाने के लिए आगे बढ़ा था तो हमलावरो ने उसे भी चाकुओं से गोंद डाला था और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में पिपले बंधुओ को उनके परिजन इलाज के लिए सूरत के मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां मौजूद डॉक्टर ने दोनो भाईयो को मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT
तीन आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस ने हत्या करने वाले राहुल उर्फ बबलू, दीपक उर्फ विशाल और करन उर्फ अज्जू को हिरासत में ले लिया है। नवरात्रि के 9 दिन के अंदर सूरत शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में आठ हत्या की वारदातें हुई है। सूरत शहर के लिंबायत पुलिस थाना क्षेत्र में एक, पांडेसरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक, वराछा पुलिस थाना क्षेत्र में एक, चौक बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में एक, अमरोली पुलिस थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो हत्याएं हुई थी और अब फिर से अमरोली पुलिस थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की हत्याएं हुई है।
ADVERTISEMENT