समलैंगिक रिश्तों का खूनी पेंच, गे संबंधों को लेकर नाबालिग युवक की हत्या, हत्या के बाद लाश को जलाने की कोशिश
Gujarat Murder: जामनगर के सुवर्दा के पास एक नाबालिग युवक का अधजला शव मिलने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
ADVERTISEMENT
जामनगर से देव अंकुर की रिपोर्ट
Gujarat Murder News: गुजरात के जामनगर के मोहननगर हाउसिंग इलाके में रहने वाले एक युवक का कल अपहरण हो गया था, इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों द्वारा उसे बाइक पर ले जाने की जानकारी सामने आई. शिकायत के आधार पर सीटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि नाबालिग युवा की बेरहमी से हत्या कर उसे जलाने की कोशिश की गई थी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के आरोपी उसके ही दोनों दोस्त है.
मृतक और उसके दोस्त के बीच हुआ था विवाद
पुलिस ने दोनों आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पहचान की और फिर पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने हत्या होने की बात कबूल की. एसपी जयवीर सिंह झाला का कहना है कि मृतक युवा और आरोपी दोस्त थे और उनके पारिवारिक रिश्ते भी थे. 22 साल के आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका और मृतक का समलैंगिक सम्बंध था और फिर दोनों के बीच विवाद हुआ जिससे गुस्सा होकर उसने मृतक को मार डाला.
ADVERTISEMENT
गला घोंटा, फिर पेट्रोल से लाश जलाने की कोशिश की
दोनों आरोपियों ने मृतक का पहले गला घोंटा उसके बाद इंजेक्शन से कई नशीले पदार्थ डाले और फिर पेट्रोल से लाश जलाने की कोशिश की और गांव के बाहर लाश फेंक दी. मृतक के माता-पिता ने दोनों आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है और शव को पॉस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस इस पर आगे की कारवाई करेगी.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT