Morbi Bridge Collapsed: मोरबी हादसे में BJP सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत

ADVERTISEMENT

Morbi Bridge Collapsed: मोरबी हादसे में BJP सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत
social share
google news

Gujarat Morbi MP Relatives Died : गुजरात के मोरबी हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना का एक पहलू और भी है और वो है बीजेपी सांसद के मोहन भाई कुंदरिया के 12 रिश्तेदारों की मौत। जी हां, इस हादसे में उनके 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई।

बीजेपी सांसद मोहनभाई ने कहा, 'इस हादसे में हमने मेरी बहन के जेठ यानी मेरे जीजा के भाई की 4 बेटियों, 3 जमाई और 5 बच्चों को खो दिया है। ये हादसा बेहद दुखद है। मैं कल शाम से यहीं पर हूं। 100 से ज्यादा लोगों की बॉडी मिल चुकी है। यहां कई अधिकारी मौजूद हैं, जिसकी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। इस हादसे की सच्चाई 100 फीसदी सामने आएगी, क्योंकि इस मामले में पीएम मोदी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। रातभर वह फोन पर इसकी जानकारी लेते रहे।'

इस हादसे में अभी तक 141 लोगों को मौत हो गई, जब कि 177 लोग जख्मी है। कई लोग अभी भी लापता है। तीनों सेनाएं मौके पर है। इसके अलावा प्रशासन भी राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜