Gujarat Crime: पाटन में खड़े ट्रक से जीप टकराई, छह लोगों की मौत, आठ घायल

ADVERTISEMENT

Gujarat Crime: पाटन में खड़े ट्रक से जीप टकराई, छह लोगों की मौत, आठ घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Gujarat News: गुजरात के पाटन में बड़ा हादसा सामने आया है। पाटन जिले में बुधवार की दोपहर एक खड़े ट्रक से जीप के टकरा जाने पर चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसा जीप का टायर फटने से हुआ। पाटन के पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने बताया कि जीप का टायर पंचर हुआ और फिर तेज आवाज के साथ फट गया। यही वजह थी कि जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकरा गई। 

पुलिस अफसरे ने बताया कि जीप में कुल 15 यात्री सवार थे और यह घटना राधानपुर के पास की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीप वाराही गांव जा रही थी। मृतकों की पहचान संजूभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार (59), दुदाभाई राठौड़ (50), राधाबेन परमार (35), अमृता वंजारा (15) और पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है। 

ADVERTISEMENT

पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने कहा कि घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜