भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच का फर्जी टिकट बेच रहे थे, पुलिस ने किया चार लोगों को गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच का फर्जी टिकट बेच रहे थे, पुलिस ने किया चार लोगों को गिरफ्तार
File Photo
social share
google news

Gujarat India vs Pakistan Fake Tickets: गुजरात के अहमदाबाद शहर में पुलिस ने आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच के 50 नकली टिकट छापने और लोगों को तीन लाख रुपये में बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 200 फर्जी टिकट तैयार किए थे। ये पता लगाया जा रहा है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल थे?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों में से तीन 18 वर्ष के हैं, जबकि चौथा 21 वर्ष का है।

भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2023 का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा।

ADVERTISEMENT

अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला कि आरोपियों ने पहले मैच का एक मूल टिकट खरीदा और फिर एक आरोपी की दुकान पर फोटोशॉप सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके उस मूल टिकट की स्कैन की गई कॉपी को संपादित करने के बाद लगभग 200 फर्जी टिकट प्रिंट किए।

पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने कहा, ‘‘ पुलिस ने सभी 200 टिकट बरामद कर ली हैं, जिनमें वे 50 टिकट भी शामिल हैं, जो युवकों ने सोशल मीडिया पर अपने संपर्कों का उपयोग करके बेचे थे।’’

ADVERTISEMENT

आरोपियों की पहचान जयमीन प्रजापति (18), ध्रुमिल ठाकोर (18), राजवीर ठाकोर (18) और कुश मीणा (21) के रूप में हुई है। ये सभी अहमदाबाद अथवा गांधीनगर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, विश्वासघात और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया है।

इनपुट - पीटीआई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜