सूरत में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप, कातिलों ने आधी रात में दफ्न कर दी दो लाशें, क़ब्र खोदकर पुलिस ने निकाले शव
सूरत शहर से 90 किलोमीटर दूर कब्रिस्तान के केयरटेर की नजर नई कब्र पर पड़ी। नई और ताजा कब्रों को देखकर कब्रिस्तान के केयरटेकर ने गांव के सरपंच को खबर दी। केयरटेकर परेशान था कि गांव में किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई थी तो आखिर कब्रिस्तान में कब्र किसने खोदी और उसमें किसे दफन किया गया है।
ADVERTISEMENT
सूरत से संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
Gujarat News: सूरत शहर से 90 किलोमीटर दूर डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। सूरत शहर के लिम्बायत इलाके में रहने वाले दो युवकों की हत्या करने के बाद लाश को कातिलों ने गाँव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने दोनों लाशों को कब्र को खोद कर बाहर निकाल लिया और जांच शरु कर दी। हत्या की इस वारदात को किसने, क्यों और कैसे अंजाम दिया है पुलिस इन्ही सवालों के जवाब तलाश रही है।
कब्रिस्तान के केयरटेर की नजर नई कब्र पर पड़ी
दरअसल सूरत शहर से 90 किलोमीटर दूर उनचड़ गाँव में उस वक्त खलबली मच गई थी जब कब्रिस्तान के केयरटेर की नजर नई कब्र पर पड़ी। नई और ताजा कब्रों को देखकर कब्रिस्तान के केयरटेकर ने गांव के सरपंच को इस बात की खबर दी। केयर परेशान था कि गांव में किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई थी तो आखिर कब्रिस्तान में कब्र किसने खोदी और उसमें किसे दफन किया गया है। यह सवाल गांव वालों के मन में गूंज रहा था। कब्रिस्तान के केयरटेकर से मिली जानकारी के आधार पर गाँव के सरपंच ने इस मामले को लेकर उमरपाड़ा थाना पुलिस को सूचित किया।
ADVERTISEMENT
सूरत में डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी
ये अजीबो गरीब खबर मिलते ही बिना देरी किए पुलिस के आला अधिकारी उमरपाड़ा कब्रिस्तान पहुंच गए। उमरपाड़ा थाना क्षेत्र के ऊचवड गांव में पुलिस ने एसडीएम को बुलाकर कब्रों की फिर से खुदाई की। जैसे ही जमीन का सीना चीरा गया अंदर से एक नहीं बल्कि दो दो लाशें निकलीं। दो लाशें देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी भी दंग रह गए। दो अलग अलग कब्रों के अंदर से दो युवकों की लाश निकलने पर पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम करवाया था। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में दोनों की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ।
एक नहीं बल्कि दो दो लाशें निकलीं
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि ये शव मरने वाले सूरत शहर के लिंबायत इलाके में रहने वाले अजरूद्दीन कादिर शेख और बिलाल सैयद थे। दोनों युवकों की शिनाख्त होने के बाद इस मामले की सूचना उमरपाड़ा पुलिस ने लिंबायत में रहने वाले मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी उमरपाड़ा थाने पहुंचे। मृतक बिलाल सैयद के भाई कादिर भाई सैयद ने उमरपाड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। एक बिलाल सैयद के बड़े भाई कादिर जमील ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके परिवार में माता पिता के अलावा 7 भाई और 2 बहने हैं। बहनों की शादी हो चुकी है वह अपने ससुराल में रह रही हैं।
ADVERTISEMENT
8 जून की शाम घर से निकला था अजहर
दस सदस्यों के साथ वह संयुक्त परिवार में रहता है। उसका 28 साल का छोटा भाई बिलाल उर्फ चांदी जमील भाई सैयद लिंबायत इलाके में हिंद टी सेंटर के नाम से चाय की दुकान चलाता था। वह 8 जून की शाम को करीबन 7 घर में किसी को बताए बिना घर से निकल गया था। उसका भाई पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटा तो उसने इस मामले की लिंबायत थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान उसे पता चला कि उसके भाई का मित्र अजहरुद्दीन कादर शेख भी पिछले दो दिनों से घर नहीं आया है। तो वह समझे कि दोनों लोग कहीं गए होंगे। इस दौरान उन्हें उमरपाड़ा थाना पुलिस ने फोन पर पर बताया कि उमरपाड़ा तहसील के ऊंचवड गांव के कब्रिस्तान में दो लाश मिली है जिसमें से एक लाश उनके भाई की हैं।
ADVERTISEMENT
दो परिवार दो युवक दो लाशें
पुलिस ने जाँच आगे बढ़ाई तो पता चला कि मृतक बिलाल का झगड़ा अफजल नाम के युवक के साथ हुआ था। जिसके बाद बातचीत के लिए उमरपाड़ा बुलाया गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि केस की जांच शुरुआती दौर में है। अभी हत्या की पुष्टि हुई है। मृतक सूरत शहर के लिंबायत इलाक़े से कैसे उमरपाड़ा पहुंचे। उन्हें कहां किसने मारा। दोनों शवों को कब्रिस्तान तक कैसे ले जाया गया और इस मामले में कौन-कौन आरोपी शामिल हैं इसकी जांच अभी चल रही है। पुलिस जल्द कत्ल कातिलों और कत्ल की वजह का खुलासा करेगी।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT