Gopal Italia : गुजरात में AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया गिरफ्तार, फिर जमानत पर छूटे
AAP's Gujarat chief Gopal Italia claims arrest by police : गुजरात में आप पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. हालांकि, बाद में जमानत पर रिहा हो गए.
ADVERTISEMENT
गुजरात से गोपी घांघर की रिपोर्ट
Gujarat News : आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को 20 दिसंबर को भावनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. लेकिन इस गिरफ्तारी और फिर जमानत पर रिहा करने की वजह से गुजरात की राजनीति गरमा गई.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को खत्म हुए और नयी सरकार बने अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं कि उससे पहले ही, आप नेता (AAP Leader) गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया गया. भावनगर पुलिस के उमराला थाना पुलिस ने आज आम आदमी पार्टी के गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी खुद गोपाल इटालिया ने ट्वीट के जरिए दी थी.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता द्वारा भ्रष्ट भाजपा को दिए पूर्ण बहुमत की नई सरकार ने काम करना चालू कर दिया है. भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ़्तार किया. मेरी खुद की दादी मां का कल निधन हुआ है. पूरा परिवार दुखी है. लेकिन भाजपा ने मुझे अरेस्ट कर लिया है. शायद यही काम के लिए बहुमत मिला होगा.
गोपाल इटालिया ने दो महीने पहले अपने चुनावी प्रचार में द्वारिका के अंदर भगवान श्रीकृष्ण को लेकर ना कहने जैसी बात कही थी. जिसे लेकर एक खास समाज की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें गोपाल को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।.
ADVERTISEMENT