बैंक मैनेजर के सिर में मारी गोली, कार में लगाई आग, हत्या और 1.17करोड़ रुपये की लूट में एक आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

बैंक मैनेजर के सिर में मारी गोली, कार में लगाई आग, हत्या और 1.17करोड़ रुपये की लूट में एक आरोपी गिर...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Gujarat Crime News: गुजरात के महिसागर जिले में एक निजी बैंक के प्रबंधक की कथित रूप से हत्या कर उसकी कार से 1.17 करोड़ रुपये लूटने और उसके शव को जंगल में फेंकने के आरोप में 20 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। लूनावड़ा संभाग के पुलिस उपाधीक्षक पी एस वाल्वी ने बताया कि दो दिन पहले दाहोद के विशाल पाटिल (35) की आरोपी हर्षिल पटेल ने हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि पाटिल बालासिनोर शहर में काम करते थे और वह कुछ समय से पटेल को जानते थे।

कार में मिली बैंक मैनेजर की लाश

वाल्वी ने बताया, ‘‘तीन अक्टूबर की शाम को पाटिल ने (बैंक की) शाखा से 1.17 करोड़ रुपये लेकर उसे दाहोद शाखा में जमा कराने के लिए अपनी कार से निकल पड़े।’’ पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शांतरामपुर तालुका के गोथिब गांव के पटेल को जब पता चला कि पाटिल अकेले जा रहे हैं तो उसने उससे नकद लूटने की साजिश रच डाली और उसने पाटिल से रास्ते में उससे मिलने को कहा। उन्होंने बताया कि पाटिल जब देर रात तक दाहोद शाखा नहीं पहुंचे और फोन से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था, तब बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके परिवार से संपर्क किया।

1.17करोड़ रुपये की लूट में खुलासा

उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर को पाटिल के बेटे ने अपने पिता की कार की जीपीएस सेवा का इस्तेमाल किया और पुलिस को बताया कि गाड़ी का आखिरी ठिकाना शांतरामपुर तालुका का गोधर गांव है। वाल्वी ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस ने हमें बताया कि तीन अक्टूबर की रात में कार में आग लग गयी लेकिन उसके अंदर कोई नहीं था। जब बुधवार को हमें जली हुई कार मिली तब उसमें नकद भी नहीं था। काफी सघन तलाशी के बाद हमें कडाना गांव के पास जंगल में पाटिल का शव मिला। हमारी जांच में इस अपराध में पटेल का हाथ नजर आया तब हमने उसे गिरफ्तार कर लिया।’’

ADVERTISEMENT

पिता की कार की जीपीएस सेवा का इस्तेमाल किया 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पटेल के पास से 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पटेल के कहने पर जब पाटिल उसके गांव के समीप अपनी कार रोकी तब आरोपी ने अपनी बंदूक से उसके सिर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि नकद अपने घर में छिपाने के बाद पटेल ने पाटिल का शव समीप के जंगल में फेंक दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए कार में आग लगा दी।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜