शाइस्ता भाभी ने 20 लाख रुपये मांगे है फौरन इंतजाम करो, गुड्डू मुस्लिम का धमकी भरा लेटर
Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम ने मांगे 20 लाख रुपये, कहा भाभी को पैसों की जरूरत है जल्दी इंतजाम करो.
ADVERTISEMENT
Guddu Muslim Viral Letter: प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या ने सबका ध्यान वहीं खींचा हुआ है. पुलिस को अब अतीक की पत्नी शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की तलाश है. पुलिस ने गुड्डू पर पांच लाख का इनाम भी रखा है. इस बीच गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के नाम से एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटर में गुड्डू कह रहा है कि 'भाभी (Shaista Parveen) ने कहा है कि सांसद जी (Atiq Ahmed) मरे है, लेकिन हम सब अभी जिंदा है'. लेटर में गुड्डू के हवाले से देवेंद्र तिवारी नामक शख्स को धमकी दी गई है. लेटर में गुड्डू ने देवेंद्र तिवारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है. वायरल लेटर में धमकी देते हुए गुड्डू ने कहा कि हमारी Underworld तक पहुंच है और पुलिस को जानकारी दी तो अंजाम बुरा होगा. अब इस वायरल लेटर में कितनी सच्चाई है इसकी जांच चल रही है, क्या ये सच में गुड्डू मुस्लिम ने लिखा है या किसी और ने इसका फायदा उठाकर अपना काम निकलवाला चाहा है ये भी जांच का विषय है.
ADVERTISEMENT