हेलिकॉप्टर हादसा : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में निधन, देश में शोक की लहर

ADVERTISEMENT

हेलिकॉप्टर हादसा : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में निधन, देश में शोक की लहर
social share
google news

Group Captain Varun Singh Died in Helicopter Crash : कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में गंभीर रूप से झुलसे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी अब नहीं रहे. एयर फोर्स की तरफ से किए गए ट्वीट में इनके निधन की जानकारी दी गई है. सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर में यात्रा करने वाले एकमात्र यही अधिकारी थे जो जिंदा बचे थे. लेकिन इनके निधन हो जाने से देश में एक बार फिर से शोक की लहर है.

बताया जा रहा है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) इस हादसे में 70 प्रतिशत से ज्यादा गंभीर रूप से झुलस गए थे. 8 दिसंबर को हुए इस हादसे के बाद अब तक उनका इलाज चल रहा था. एक हफ्ते तक वो मौत से लड़ रहे थे. लेकिन आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया.

PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख :

ADVERTISEMENT

Varun Singh News Update : बता दें कि इससे पहले एयरफोर्स अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का जब अस्पताल में इलाज चल रहा था तब सोशल मीडिया पर उनका अपने स्कूल को लिखा एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा था. दरअसल, वीरता पुरस्कार, शौर्य चक्र से सम्मानित और अब जीवन के लिए संघर्ष कर रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने अपने स्कूल में 'औसत दर्जे' के बच्चों और प्रिंसिपल के लिए एक प्रेरक पत्र लिखा था.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की लिखी चिट्ठी क्यों हो रही वायरल ?

Group Captain Varun Singh : जिस आर्मी पब्लिक स्कूल चंडी मंदिर से ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने पढ़ाई की थी, उस स्कूल के प्रिंसिपल को 18 सितंबर, 2021 को लिखे एक पत्र में उन्होंने एक छात्र के रूप में अपने जीवन को दर्शाते हुए लिखा, 'औसत दर्जे का होना ठीक है। हर कोई स्कूल में उत्कृष्ट नहीं होगा और हर कोई 90 प्रतिशत स्कोर नहीं कर पाएगा। यदि आप ऐसा करते हैं, तो यह एक अद्भुत उपलब्धि है और इसकी सराहना की जानी चाहिए.'

ADVERTISEMENT

आख़िरी वक़्त में भी CDS बिपिन रावत ने नहीं हारी थी हिम्मत, इस शख्स से कही थी ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜