नेग में मिले नोट नहीं गिन पाया दूल्हा तो दुल्हन ने दरवाजे से लौटाई बारात!

ADVERTISEMENT

नेग में मिले नोट नहीं गिन पाया दूल्हा तो दुल्हन ने दरवाजे से लौटाई बारात!
social share
google news

Auraiya: ये मामला यूपी के औरैया का है जहां एक अजीब घटना सामने आई. एक घर में शादी होने वाली थी और सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था. बारात लेकर दूल्हा भी तय समय पर दुल्हन की दहलीज पर पहुंच चुका था। रस्मो-रिवाज के हिसाब से दूल्हे और बारातियों का स्वागत सत्कार भी किया गया. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सब कुछ बदल गया. शादी की रस्मों के बीच जब दुल्हन के कहने पर दूल्हे को 20-20 रुपए के नोट गिनने के लिए दिए गए तो वो गिन नहीं पाया जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन के शादी से इंकार करने पर काफी बवाल मचा. मगर काफी मशक्कत के बाद भी जब दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो बारात को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा. 

क्या है पूरा मामला?

औरैया के रामपुर बामपुर गांव में रहने वाले राम बहादुर के घर पर उनकी बेटी की शादी होने वाली थी. रात में बारात अपने तय समय पर आई और चारों ओर खुशियों के माहौल में शादी की रस्मों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा था. जयमाल के बाद मंडप में दूल्हा दुल्हन के इंतजार में बैठा था. शुभ मुर्हत पर दुल्हन को मंडप में लाया जाता है और शादी की आगे की रस्मों की शुरुआत होती है. तभी किसी बात पर पूजा के दौरान दिए गए रुपये गिनने की बारी आई. जब इन रुपयों को दूल्हे को गिनने के लिए कहा गया तो वो पहले सकपका गया और फिर नोट गिनने का नाटक करने लगा. ये देखकर दुल्हन को ये समझते देर नहीं लगी की जिससे उसकी शादी होने वाली है वो अनपढ़ है और बस तभी दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. काफी मनाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी तो बिन दुल्हन के बारात को वापस लौटना पड़ा.

बिन दुल्हन लौटी बारात

जहां खुशियों का माहौल था, शादी होने वाली थी वहां अचानक उथल-पुथल शुरू हो गई. काफी देर तक लोगों ने दुल्हन को मनाया. दोनों पक्षों के बीच समझौते का काफी प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. यहां तक की लड़की वालों ने लड़के वालों  द्वारा दिए गया सारा सामान और चढ़ावा तक वापस लौटा दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜