पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने पर व्यक्ति गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने पर व्यक्ति गिरफ्तार
social share
google news

Mumbai crime news: विदेश यात्रा की बात पत्नी के छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट से कुछ पन्ने फाड़ने के आरोप में 32 वर्षीय व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी अपने विवाहेतर संबंधों को छुपाकर रखना चाहता था, लेकिन वह इस बात से स्पष्ट रूप से अनजान था कि पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करना अपराध है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका से मिलने विदेश गया था, लेकिन जब वह बृहस्पतिवार रात भारत वापस आया, तो मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने पाया कि उसके पासपोर्ट के वे कुछ पृष्ठ गायब थे, जिन पर उसकी नवीनतम यात्रा संबंधी वीजा टिकट होना चाहिए था।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह पत्नी को यह बताकर अपनी प्रेमिका से मिलने विदेश गया था कि वह किसी काम के लिए देश में ही यात्रा पर जा रहा है। जब उसकी पत्नी को शक हुआ और उसने उसे फोन किया, तो व्यक्ति ने उसका फोन नहीं उठाया और अपनी पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए उसने पासपोर्ट से पन्ने हटा दिए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को धोखाधड़ी और जालसाजी सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜