सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा का व्यक्ति गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा का व्यक्ति गिरफ्तार
G Noida Social Media Post
social share
google news

G Noida Social Media Post : ग्रेटर नोएडा में 26 साल के व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को जेवर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे शनिवार को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी वाजिद अली ने 21 जुलाई को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट किया था।’’

ADVERTISEMENT

प्रवक्ता ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि अली ने ‘‘जातिवादी’’ पोस्ट किया था।

ADVERTISEMENT

रविवार को जब जांच की गई तो पता चला कि अकाउंट में राजनीतिक दल के नेताओं की प्रोफाइल और कवर तस्वीरों के साथ 10 से भी कम फॉलोअर थे।

ADVERTISEMENT

इनपुट - पीटीआई 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜