शिक्षिका का फेक आईडी बनाया, लगा दिया न्यूड फोटो! नौवीं क्लास के छात्र की करतूत
Gorakhpur School Teacher Fake Profile : गोरखपुर के एक कान्वेंट स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल की एक शिक्षिका का फेक आईडी बना दिया गया।
ADVERTISEMENT
Gorakhpur School Teacher Fake Profile : गोरखपुर के एक कान्वेंट स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल की एक शिक्षिका का फेक आईडी बना दिया गया। इतना ही नहीं, उसमें प्रोफाइल पिक के रूप में न्यूड फोटो लगा दिया। शुक्रवार को स्कूल पहुँची शिक्षिका को जब इसकी जानकारी हुई तो शिक्षिका सहित स्कूल प्रबंधन भी हैरत में पड़ गए। पीड़ित शिक्षिका के परिजनों ने पहले इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की। बाद में इसकी शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी डा गौरव ग्रोवर के निर्देश पर आईटी सेल मामले की जांच कर रही है।
ये पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल का है। यहां पढ़ाने वाली एक शिक्षिका सुबह जब अपने स्कूल पहुंची तो छात्राओं द्वारा जानकारी दी गई कि उनका एक अश्लील फोटो एक फेक आईडी SD Academy के नाम से बना है, जिसमें उनका न्यूड फोटो लगा हुआ है। शिक्षिका ने जब यह देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी गई और शाहपुर थाने में शिकायत की गई। जब स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ शनिवार को एसएसपी गौरव ग्रोवर से मुलाकात की।
एसएसपी द्वारा मामलों को गंभीरता से लिया गया और तत्काल आईटी सेल को जांच के आदेश दिए। रविवार को आईटी सेल की टीम ने इस मामले का खुलासा किया। पता चला कि कक्षा 9 में पढ़ने वाले एक छात्र ने ये शरारत की थी। पुलिस छात्र और उसके अभिभावकों से पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT