PUBG के बाद Free Fire Game बना प्रेमियों का नया ठिकाना, एक और लव स्टोरी आई सामने
Free Fire Game Love Story: सचिन मीणा और सीमा हैदर की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक और लव स्टोरी सामने आई जिसमें लड़की रात भर ऑनलाइन गेम खेलते खेलते प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग गई।
ADVERTISEMENT
Free Fire Game Love Story: सीमा हैदर (Seema Haidar) और सचिन (Sachin) की प्रेम कहानी (Love Story) का किस्सा सामने आने के बाद अचानक ऐसे प्यार की बाढ़ सी आती दिखने लगी है जिसमें ऑनलाइन गेम्स (Online Games) के जरिए प्यार होने और फिर घर से भागने के किस्से सामने आने लगे हैं।
गोरखपुर से भागी 21 साल की लड़की
ऐसा ही एक वाकया सामने आया है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से। यहां पीपीगंच थाना इलाके से एक गांव की 21 साल की लड़की अचानक घर से लापता हो गई। घरवाले अगले दो दिनों तक उसकी तलाश करते रहे। तभी उन्हें पता लगा कि उनकी लड़की तो प्रेमी के संग फरार हो चुकी। ये उस लड़की का वही प्रेमी है जो कुछ रोज पहले तक लड़की के ऑनलाइन गेम में पार्टनर भी था। फिलहाल पुलिस ने घरवालों की शिकायत के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करके दोनों की तलाश तेज कर दी है। लेकिन इस वक़्त ये वाकया पूरे इलाके में लोगों की जुबान पर अलग तरह का चटकारा दे रहा है।
Free Fire Game बना प्यार का ठिकाना
खुलासा यही हुआ है कि इस प्रेम कहानी की शुरुआत भी ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते हुए हुई थी। 21 साल की लड़की पटना में रहने वाले सुजीत नाम के एक लड़के के साथ ऑनलाइन पबजी का गेम खेलती थी और इसी दौरान दोनों के बीच जानपहचान के बाद प्यार मोहब्बत का सिलसिला हो गया। दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि लड़की 31 तारीख को अपने घर से भाग गई।
ADVERTISEMENT
पढ़ाई के बहाने खेलती थी ऑनलाइन गेम
घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई के बहाने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलती थी। जबकि घरवालों को इसी बात का गुमान होता था कि वो ऑनलाइन क्लास कर रही है और अपनी पढ़ाई कर रही है। लिहाजा किसी ने भी इस तरह ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मगर रात रात भर मोबाइल पर पढ़ाई करने के बहाने गेम खेलते खेलते वो तो कोई और ही खेल खेलती रही।
पटना में मिली लोकेशन
घरवालों ने जब पुलिस में लड़की के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने तलाश शुरू की। पुलिस के मुताबिक उन्हें फिलहाल लड़की और लड़के दोनों की लोकेशन बिहार के पटना में मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस लड़के के प्यार में पागल होकर लड़की अपने घर से भाग गई वो लड़का पटना में ऑटो चलाता है। पुलिस फिलहाल दोनों को पकड़कर गोरखपुर लाने की तैयारी कर रही है। चूंकि मामला दूसरे राज्य का है लिहाजा इसके लिए औपचारिक इजाजत मांगी गई है।
ADVERTISEMENT
बालिग है लड़की
पुलिस का कहना है कि चूंकि लड़की 21 साल की बालिग है इसलिए इस मामले में दोनों से पूछताछ के बाद ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में पुलिस दोनों से पूछताछ करके उनकी रजामंदी भी जानना चाहती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT