गोरखपुर कांड : पल पल, क्या - क्या हुआ, उस रात का पूरा सच, मौके पर मौजूद मनीष के दोस्तों से सुनें - उस रात होटल में क्या क्या हुआ?
गोरखपुर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में मृतक के दोस्तों ने पूरा घटनाक्रम बतया, कैसे पुलिस वालो ने मनीष के साथ की थी हाथापाई, पड़े क्रिमिनल cases, crime news in Hindi and crime stories on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
गजेंद्र त्रिपाठी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
गोरखपुर के होटल में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के साथ उस रात क्या क्या हुआ, किसने किसको क्या क्या बोला। आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते है। दरअसल, दो चश्मदीदों ने खुलकर रात का सच बयां किया है। ये दो चश्मदीद मनीष गुप्ता के दोस्त हैं जो कि उस वक्त कमरे में मनीष के साथ मौजूद थे, जब वहां पुलिसवाले आए थे।
मनीष गुप्ता के दोस्त प्रदीप कुमार और हरबीर सिंह गुरुग्राम के रहने वाले हैं, दोनों गोरखपुर में मनीष के साथ थे। दोस्तों का कहना है कि मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि मामला मारपीट तक पहुंच गया था। प्रदीप ने बताया कि रात को करीब 10.30 बजे वे लोग डिनर करने बाहर गए थे। फिर करीब 11.30 बजे होटल में वापस आए। 12-12.15 के करीब 7-8 पुलिसवालों ने कमरे का गेट खटखटाया। उन लोगों ने आईडी मांगी। इसपर प्रदीप ने अपनी और हरबीर की आईडी पुलिस को दिखा दी। पुलिस ने मनीष गुप्ता को उठाया जो कि सोए हुए थे। उनसे भी आईडी मांगी गई। प्रदीप के मुताबिक, इसके बाद पुलिसवालों ने उन लोगों से बैग दिखाने के लिए कहा। इस पर मनीष ने कहा कि आप लोग हमें इतनी रात को क्यों परेशान कर रहे हैं? क्या हम आपको आतंकी लगते हैं? आईडी भी हमने आपको दिखा दी है। प्रदीप के मुताबिक, इसके बाद तू तू मैं मैं बढ़ी तो पुलिस वालों ने उन लोगों को मारना शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT
अब सवाल ये उठता है कि आखिर तू तू मैं मैं में में क्या क्या कहा गया, जिससे दोनों ही एगो हर्ट हुई। आरोप है कि इस दारौन पुलिस वालों ने हरबीर को भी पीटा। देखते ही देखते मनीष गुप्ता को एक पुलिसवाले ने पीछे से मारा, जिससे वह सीधा मुंह के बल जमीन पर गिर गया। मुंह जमीन से टकराने पर मुंह से खून आने लगा था।
मनीष को बेसुध देख क्या किया पुलिस वालों ने
ADVERTISEMENT
पुलिसवाले आनन-फानन में मनीष और हरबीर को हॉस्पिटल ले गए। वे पहले जिस हॉस्पिटल में गए, वहां से उनको BRD हॉस्पिटल भेजा गया क्योंकि मनीष की हालत गंभीर थी। प्रदीप का कहना है कि पुलिसवाले हरबीर को वहीं छोड़कर एंबुलेंस करके मनीष को अपने साथ ले गए थे। हरबीर जब प्रदीप के पास पहुंचे तो 1.30 बजे करीब दोनों मिलकर BRD हॉस्पिटल पहुंचे। वहां भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी, जिसने उनको अंदर नहीं जाने दिया। मनीष गुप्ता के दोस्त ने उस बात को गलत बताया जिसमें उनके नशे में होने की बात कही जा रही है। प्रदीप ने इस चीज को भी बेबुनियाद बताया कि मनीष जब सोकर उठे तो उनका पैर फिसला जिससे वे गिर गया।
ADVERTISEMENT
तो बीजेपी के नेता को फोन करने पर भड़क गए थे पुलिस वाले
मनीष के दूसरे दोस्त हरबीर ने कहा कि पुलिस के आने पर उन्होंने ही दरवाजा खोला था। पुलिवाले उनसे बैग की चेकिंग कराने को कह रहे थे। हरबीर के मुताबिक, जब मनीष ने ID दिखाने के बाद बैग चेकिंग पर आपत्ति जताई तो पुलिसवाले भड़क गए। हरबीर के मुताबिक, पुलिसवालों ने मनीष गुप्ता से कहा था कि क्या तुम पुलिसवालों को बताओगे कि कैसे काम होता है? वहीं हरबीर से कहा कि तू एक रात थाने में रहेगा तो अक्ल आ जाएगी। हरबीर के मुताबिक, मनीष ने जब अपने रिश्तेदार दुर्गेश वाजपेयी (बीजेपी नेता) को फोन किया तो पुलिसवाले भड़क गए थे।
ADVERTISEMENT