गोरखपुर कांड: अंतिम संस्कार को राजी हुआ मनीष का परिवार, आज CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

ADVERTISEMENT

गोरखपुर कांड: अंतिम संस्कार को राजी हुआ मनीष का परिवार, आज CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
social share
google news

अभिषेक मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के जिस प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत हुई थी, उनके परिजन आखिरकार शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए हैं। परिवार ने यह रजामंदी प्रशासन की तरफ से मिले आश्वासनों के बाद दी है। मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने बुधवार रात को बताया कि मजिस्ट्रेट उनसे मिलने आए थे, जिन्होंने भरोसा दिया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनके परिवार से मिलेंगे, जिनके सामने वह अपनी मांगें रख सकती हैं। मजिस्ट्रेट ने ही मनीष के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। कानपुर डीएम विशाख अय्यर के मुताबिक आज गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनीष के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में 3 पुलिसकर्मियों समेत कुल 6 लोगों पर गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया। इसमें रामगढ़ताल एसओ जेएन सिंह, अक्षय मिश्रा उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक विजय यादव और 3 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

परिवार ने की हैं तीन मांग

ADVERTISEMENT

मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने सरकार के समाने तीन मांग रखी हैं. इसमें केस को कानपुर में ट्रांसफर करना, 50 लाख की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी शामिल है। इसके साथ-साथ पत्नी की मांग है कि मौत के बदले मौत की सजा ही दी जाए। मीनाक्षी ने केस में CBI जांच की मांग की है। कानपुर के डीएम विशाख का कहना है कि अबतक परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। आगे की मांगों पर उच्च अधिकारी फैसला लेंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜