गोरखपुर कांड : मौत से पहले मनीष ने किया था फोन, कही थी ये बात! पुलिस के आते ही मनीष ने किया था कॉल

ADVERTISEMENT

गोरखपुर कांड : मौत से पहले मनीष ने किया था फोन, कही थी ये बात!पुलिस के आते ही मनीष ने किया था कॉल
social share
google news

रंजय के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। मनीष गुप्ता और एक शख्स के बीच की बातचीत का ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो मौत से पहले का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में मनीष कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पुलिसवाले आ गए हैं, यहां माहौल बिगड़ रहा है। मनीष गुप्ता की आखिरी बार जिससे बात हुई है, उसका नाम दुर्गेश बाजपेई है। दुर्गेश ने कहा, 'हमारी फोन से बात हुई, 12:15 पर मेरे पास फोन आया, उन्होंने कहा कि बेटा कुछ पुलिस वाले आए हैं, हम लोग सो रहे थे, जब दरवाजा खोला तो बोले कि अपनी आईडी दिखा दो कप्तान साहब का आदेश है तो उन्होंने अपनी आईडी दिखा दी।'

दुर्गेश ने आगे बताया, 'फिर पुलिस वाले बोले अपना बैग चेक कराओ, बैग चेक कराने के बाद मैंने बोला कि आईडी चेक करनी थी तो नीचे चेक कर लेते तो एसओ बोले तुम मुझसे जुबान चलाओगे, इसके बाद पुलिस वाले उनको अपने साथ ले गए, बाद में सूचना मिली की उनके ब्लीडिंग ज्यादा हो रही है।'

ADVERTISEMENT

आजतक से बात करते हुए दुर्गेश बाजपेई ने कहा, 'होटल के मालिक ने बताया कि उनकी हालत ज्यादा खराब थी, होटल मालिक ने कहा कि वह गिर गए थे, इसलिए उनको चोट आई है, मगर गिरने से किसी को भी चोट नहीं आती है, जो आईसीयू में भर्ती हो जाए, उन्होंने बताया कि पुलिस वालों ने उनसे मारपीट की है और बदतमीजी की है।'

ऑडियो में मनीष गुप्ता ने क्या कहा

ADVERTISEMENT

आजतक के मौजूद ऑडियो में मनीष गुप्ता कहते हैं कि बेटा (दुर्गेश) यहां पर हम लोग सो रहे थे, तभी कुछ लोग आ गए हैं.. जब यह बात मनीष कहते हैं तब तक पीछे से पुलिसकर्मी की आवाज आती है, उससे मनीष कहते हैं कि सर क्यों आए हैं? इस पर पुलिसकर्मी कहता है कि रेगुलर चेकिंग है। इस बीच फोन पर कई बार आवाज डिस्टर्ब होता है.... आखिर में मनीष कहते हैं कि बात खराब हो रही है अब, हम लोगों को थाने ले जा रहे हैं बिना कुछ किए।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜