गोरखपुर : मनीष हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर एक और बड़ी वारदात, युवक की पीट-पीटकर हत्या

ADVERTISEMENT

गोरखपुर : मनीष हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर एक और बड़ी वारदात, युवक की पीट-पीटकर हत्या
social share
google news

गजेंद्र त्रिपाठी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिस रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने मनीष गुप्ता को पीटकर मारा डाला, उसी थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित मॉडल शॉप कर्मचारी की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ऑर्डर देने में लेट होने पर की पिटाई

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश का रहने वाला मृतक मनीष प्रजापति (25) वरदानी मॉडल शॉप की कैंटीन पर बतौर कर्मचारी काम करता था। गुरुवार की रात करीब 8 बजे यहां कुछ युवक शराब पीने पहुंचे। बदमाशों ने मनीष को ऑर्डर दिया। कहा जा रहा है कि ऑर्डर देने में लेट होने पर युवकों और मनीष की कहासुनी होने लगी। इस बीच वहां दूसरा कर्मचारी रघु भी आ गया। वह बीच-बचाव करने लगा।करीब आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने दोनों कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी।

हत्या कर फरार हो गए बदमाश

ADVERTISEMENT

बदमाशों ने दोनों को मिलकर इतनी बुरी तरह से पीटा कि दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। रघु की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर केके राणा ने बताया कि आरोपी मारपीट कर फरार हो गए हैं। मॉडल शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜