दुर्गा पूजा मेले में भगदड़, दो महिलाओं सहित तीन की दर्दनाक मौत, एक दर्जन घायल
Bihar Big News: बताया जा रहा है कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण हुआ हादसा।
ADVERTISEMENT
GOPALGANJ BIG NEWS: गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में अधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गयी। हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। इस हादसे में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया है।
हादसा नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड में स्थित राजा दल पूजा पंडाल के पास का है। जहां पर अचानक से भगदड़ मच गयी। जिसमें दो महिला और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। तीनों मृतकों के शव को सदर अस्पताल में लाया गया है। मृतकों की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के सनाह मठिया गांव के आयुष कुमार और कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव की उर्मिला देवी नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के शांति देवी के रूप में की गयी है।
हादसे के बाद गोपालगंज में पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के जाने पर लगी रोक लगा दी गयी है। हादसा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। नवल किशोर चौधरी, डीएम, गोपालगंज ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, हम और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हुयी है।
ADVERTISEMENT