तांत्रिक ने कहा बेटी में घुसा मरे हुए चाचा का भूत, फिर मां ने बेटी को जंगल भेज करवाया दुष्कर्म
God man plotted a fake treatment technique to rape 16 year old girl minor
ADVERTISEMENT
21वीं सदी के आधुनिक भारत में अंधविश्वास की वारदात हमारे दुर्भाग्य को बताती है. अंधविश्वास की ऐसी ही सनसनीख़ेज़ वारदात महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आई है जहां एक तांत्रिक ने लड़की की बीमारी की वजह भूत प्रेत का साया बता दिया. इससे ज़्यादा दुर्भाग्य की बात थी लड़की की मां का बाबा पर अंधविश्वास जिससे बाबा अपने काले मंसूबों में कामयाब हुआ.
दरअसल, 16 साल की किशोरी को लंबे समय से बीमार चल रही थी और उसके गर्दन में तेज़ दर्द हो रहा था. बच्ची के बीमारी का इलाज खोजते-खोजते मां एक तांत्रिक के पास पहुँच जाती है. माँ और बच्ची को अकेला देख तांत्रिक की उन पर नियत बिगड़ जाती है. और वो कुछ झड़ी बूटियां देकर उन्हें एक सप्ताह बाद फिर से इलाज के लिए बुला लेता है. जालसाज़ बाबा एक सप्ताह में लड़की की पड़ताल शुरू करता है जिसमें उसे जानकारी मिलती है कि लड़की के चाचा की मौत हो चुकी है.
इसके बाद बाबा इसी जानकारी से वो एक अनोखा पैंतरा आज़माता है, और एक सप्ताह बाद कहता है कि लड़की के शरीर में मृत चाचा का भूत घुस गया है, इसी वजह से ये बीमार रह रही है. इलाज के लिए मुझे इसे जंगल में ले जा कर इलाज करना होगा.
ADVERTISEMENT
तांत्रिक बाबा की अंधविश्वास भरी बातों पर भरोसा कर बैठी माँ वैसा ही करती है जैसा बाबा चाहता है. और जंगल में ले जाकर ढोंगी बाबा 16 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करता है.
गनीमत रही की किशोरी को इस बात का आभास हो जाता है कि बाबा ने उसके साथ गंदा काम किया है और वो समझदारी से नारपोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराती है. जिसके बाद पुलिस फोरन हरकत में आकर ढोंगी बाबा, और लड़की की माँ सहित एक जानकार को गिरफ्त में लेती हैं.
ADVERTISEMENT
बहरहाल पुलिस ने आरोपियों पर पोक्सो एक्ट, महाराष्ट्र रोकथाम मानव बलिदान व अन्य अमानवीय बुराई, अघोरी प्रथाओं और काला जादू एक्ट के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT