Goa : गोवा में बीवी की हत्या के पीछे सिर्फ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही नहीं, अब मिला ये नया एंगल

ADVERTISEMENT

Goa : गोवा में बीवी की हत्या के पीछे सिर्फ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही नहीं, अब मिला ये नया एंगल
Goa Murder Case
social share
google news

Goa Sea Beach Murder (PTI News) : गोवा में समंदर में बीवी की हत्या करने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. ये माना जा रहा है कि इसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के साथ दहेज उत्पीड़न का मामला हो सकता है. इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. PTI की रिपोर्ट के अनुुसार, गोवा में पिछले हफ्ते एक समुद्र तट पर 27 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर उसके पति द्वारा हत्या किये जाने की घटना की जांच कर रही पुलिस दहेज उत्पीड़न के पहलू से इनकार नहीं कर रही है। मडगांव जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ फोरेंसिक अधिकारी ने ‘PTI’ से कहा कि दीक्षा गंगवार के शव के पोस्टमॉर्टम से पता चला कि है कि उसे डुबोया गया था। उसका शव दक्षिण गोवा के काबो डी रामा समुद्र तट पर उथले पानी में मिला था। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में शनिवार को गंगवार के पति गौरव कटियार को गिरफ्तार किया जो दक्षिण गोवा के एक पांच सितारा होटल में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

फोरेंसिक विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम से पता चलता है कि दीक्षा गंगवार की रेतीले पानी में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमॉर्टम में उसके सीने पर चोट के निशान भी दिखे हैं।’’ पुलिस उपाधीक्षक संतोष देसाई ने कहा कि विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। क्या दहेज उत्पीड़न, जैसा कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है, उसकी हत्या का कारण बना? इसके जवाब में देसाई ने कहा, ‘‘किसी भी चीज से इनकार नहीं किया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।’’ पुलिस ने कहा था कि कटियार और उनकी पत्नी लखनऊ के रहने वाले थे और उनकी शादी एक साल पहले हुई थी। पुलिस ने शुरू में आशंका जतायी थी कि गंगवार ने किसी और महिला से संबंधों के कारण पत्नी की हत्या की।

पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर घटी। आरोपी पत्नी के साथ समुद्र तट पर टहलने के लिए गया था। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी पत्नी को समुद्र तट के एक चट्टानी इलाके में ले गया और कथित तौर पर उसे समुद्र में डुबो दिया। उन्होंने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद कटियार ने इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। हालांकि, एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किये गये एक वीडियो में दिख रहा है कि कटियार पहले समुद्र तट से बाहर आता है और फिर वापस तट की तरफ संभवत: यह सुनिश्चित करने के लिए लौटता दिखता है कि उसकी पत्नी वास्तव में मर चुकी है या नहीं।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜